Sanjay Dutt की बेटी Trishala का टूटा था सात साल का रिश्ता, कहा- आज वो शादीशुदा है
Advertisement
trendingNow1890145

Sanjay Dutt की बेटी Trishala का टूटा था सात साल का रिश्ता, कहा- आज वो शादीशुदा है

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला (Trishala Dutt) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सबसे लंबे रिलेशनशिप के बारे में बताया और ये भी बताया कि कैसे उनका ये रिश्ता टूटा. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) फिल्मी दुनिया से भले ही दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. इसी माध्यम से वो अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के सवालों के जवाब दिए. जिसमें उन्होंने बताया कि उनका एक्स आज शादीशुदा है और बच्चों का पिता है. 

सात साल लंबा रिश्ता

त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर एक चैट सेशन रखा था. इस दौरान उनके फॉलोअर्स ने उनसे कई सवाल किए, जिसका जवाब त्रिशाला (Trishala Dutt Insta Story) ने अपने इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किया. इस दौरान एक फैन ने त्रिशाला से उनके सबसे लंबे चलने वाले रिलेशनशिप के बारे में पूछा. इस पर त्रिशाला ने बताया कि उनका एक रिलेशनशिप सात साल तक चला था. हालाकि, दोनों का ही ब्रेकअप हो गया और दोनों की अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए.

fallback

'अलग-अलग चीजों की थी चाहत'

त्रिशाला (Trishala Dutt Instagram) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, '7 साल... मैं ज्यादा डीटेल में नहीं जाऊंगी कि वो रिश्ता क्यों खत्म हुआ. लेकिन ये बता देती हूं कि हम दोनों अपनी जिंदगी से अलग-अलग चीजें चाहते थे. इसलिए साथ में मिलकर ये फैसला किया. वो उस वक्त जैसी जिंदगी के लिए तैयार था, जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी. हम दोनों के बीच में बहुत-बहुत अंतर था, जो बीतते समय के साथ सामने आता गया.'

fallback

'शादीशुदा और बच्चों का बाप है'

त्रिशाला ने आगे लिखा, 'हम दोनों एक-दूसरे से अलग होते गए. ये होता है...आज वो शादीशुदा है और बच्चों के साथ है और मैं उसे शुभकानाएं देती हूं'. वहीं त्रिशाला से एक फैन ने पूछा कि क्या उनके साथ किसी ने चीट किया है? इस पर त्रिशाला ने लिखा - 'हां'.

VIDEO

यह भी पढ़ें- Arijit Singh ने Salman को दिया था करारा जवाब, दबंग खान ने फिर यूं लिया बदला

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news