सामने आया 'RACE 3' का नया पोस्टर, सलमान की बाहों में नजर आईं जैकलीन
Advertisement
trendingNow1395575

सामने आया 'RACE 3' का नया पोस्टर, सलमान की बाहों में नजर आईं जैकलीन

स पोस्टर में सलमान खान की बाहों में जैकलीन फर्नांडिज नजर आ रही हैं और सलमान के हाथ में एक पिस्टल लिए हुए हैं. 

(फोटो साभार- @BeingSalmanKhan/Twitter)

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. शुक्रवार को इस फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है. इस पोस्टर में सलमान खान की बाहों में जैकलीन फर्नांडिज नजर आ रही हैं और सलमान के हाथ में एक पिस्टल लिए हुए हैं. 

बता दें, फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग के लिए सलमान खान फिल्‍म की पूरी टीम के साथ इन दिनों कश्‍मीर की वादियों में हैं. कश्‍मीर की वादियों में जहां बाकी सितारे ठंड से जूझ रहे हैं, लगता है, बॉलीवुड को 'दबंग' को यहां ठंड का कोई एहसास नहीं हो रहा है. क्‍योंकि, जहां बाकी सितारे ठंड से कांप रहे हैं, वहीं सलमान खान यहां भी अपनी जींस और सेंडो अंदाज में नजर आ रहे हैं.  

 

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

फिलहाल फिल्म की एक्शन दृश्यों की शूटिंग चल रही है, जहां फिल्म के सभी कलाकार अपने किरदार की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म 'रेस-3' में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार हैं. बता दें, इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है और फिल्म मल्टिस्टारर है. 

fallback
(फोटो साभार- @BeingSalmanKhan/Twitter)

'रेस 3' इसी साल 15 जून को रिलीज होने वाली है. रेमो के निर्देशन में बन रही 'रेस 3', रेस सीरीज की तीसरी फ्रेंचाइजी है. इससे पहले फिल्म के दो पार्ट में सैफ अली खान ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि, अब इस फिल्म की तीसरी सीरीज को रेमो द्वारा बिलकुल नई कास्ट के साथ रिलीज किया जाएगा. 

Trending news