मुंबई: मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर (Shiamak Davar) ने 2006 की हिट फिल्म 'धूम: 2' में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और ऐश्वर्या राय बच्चन को कोरियोग्राफ करने के अपने अनुभव साझा किए हैं. श्यामक ने कहा, 'धूम: 2 में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन को कोरियाग्राफ करना शानदार था. वे दोनों ही कमाल के हैं. मैं आभारी हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, जो इंडस्ट्री के लिए डांस के बेंचमार्क हैं. जब आपके द्वारा कोरियाग्राफ किए गए डांसर्स अच्छे दिखते हैं तो कोरियाग्राफर के तौर पर मेरा काम भी सराहा जाता है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋतिक-ऐश्वर्या ने सेट किया बेंचमार्क
14 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई इस फिल्म की डांस फार्म के बारे में उहोंने कहा, 'मैं पहले भी ऐश्वर्या के साथ 'ताल' में काम कर चुका था इसलिए वह पहले से ही मेरी शैली को समझती थीं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मेरे लिए नए थे लेकिन उन्होंने बहुत ही सहज तरीके से मेरी शैली पर अच्छा काम किया. वे दोनों जब एक साथ आए तो बहुत अच्छा काम कर रहे थे. मुझे उन पर बहुत गर्व था क्योंकि जब वे दोनों एक साथ आए थे तो वह कमाल का था.'


आचार्य ने कहा कमाल की जोड़ी
निर्देशक आचार्य ने भी इस फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, 'धूम में ऋतिक का चरित्र उस परंपरा से अलग था जो हम उनके बारे में सोचते हैं. वह एक अपराधी है लेकिन वह ऐसा व्यक्ति है जो केवल खास चीजें देख रहा है. इसी तरह ऐश्वर्या ने भी ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया था. उनका पारंपरिक किरदार बहुत कॉम्प्लेक्स, नाटकीयता वाला था. कुल मिलाकर इन दोनों कलाकारों ने बॉलीवुड के लिए एक माइलस्टोन बनाया. यह कमाल की जोड़ी थी.'


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें