सोनम कपूर को याद आए पापा अनिल और बहन रिया, PHOTO शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
Advertisement
trendingNow1657906

सोनम कपूर को याद आए पापा अनिल और बहन रिया, PHOTO शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

अकेले पड़ी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को सता रही पाप अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बहन रिया कपूर (Ria Kapoor) की याद, तस्वीर शेयर कर लिखा इमोसनल मैसेज

सोनम कपूर को याद आए पापा अनिल और बहन रिया, PHOTO शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

नई दिल्ली: चीन से पुरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस (coronavirus) का खतरा लागातार बढ़ता चला जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस अपने दूसरे स्टेज पर है. जगह-जगह पर लोग सावधानी बरत रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में बाहर से आई एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने आप को पति आनंद आहूजा के साथ आइसोलेट कर लियी था. अब अकेले पड़ी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को पाप अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बहन रिया कपूर (Ria Kapoor) की याद सता रही है, उन्होंने तस्वीर शेयर कर इमोसनल मैसेज लिखा है.

  1. सोनम कपूर ने किया परिवार को याद
  2. इन दिनों ससुराल में हैं सोनम कपूर
  3. पुरानी तस्वीर शेयर करके लिखा मैसेज

सोनम कपूर बीते दिन अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन से लौटी हैं, इसलिए उन्होंने खुद को अपने दिल्ली वाले घर में कैद कर लिया है. सेल्फ 
क्वॉरेंटीन के दौर में बॉलीवुड सटार्स अपने काम को मिस कर रहे हैं. सोमवार को सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में साफ देखा जा सकता है की सोनम अपने फैमिली को मिस कर रही हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

दरअसल, लंदन से लौटने के बाद सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ सीधा दिल्ली आ गई थी, जहा उन्होंने खुद को दिल्ली के घर में कैद कर लिया है. अब सोनम मुंबई में रह रहे अपने परिवार को बहुत याद कर रही हैं, खासकर अपने पिता अनिल कपूर और बहन रिया कपूर को.  

सोमवार को सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो साझा की, जिसमें वह अपने पापा अनिल कपूर और बहन रिया के साथ नजर आ रही थीं. इस फोटो के साथ उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए 'मिस यू' भी लिखा. पिछले हफ्ते वायरल हुए एक वीडियो में सोनम सुरक्षित दूरी बनाते हुए अपनी सास प्रिया आहूजा से पहले माले की खिड़की से बात करती हुई नजर आ रही थीं.

शनिवार को एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कनिका के सपोर्ट एक ट्वीट किया था, जिसपर वह बुरी तरह से फंस गईं थी. दरअसल, सोनम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'कनिका कपूर 9 तारीख को भारत आईं. भारत के लोग इस दौरान अलग-थलग में नहीं थे, लेकिन होली खेल रहे थे.' सोनम कपूर के इस ट्वीट के बाद लोगों का कनिका का गुस्सा उन पर बरस पड़ा. एक यूजर ने सोनम को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैम, आप से राष्ट्र की सबसे बड़ी सेवा होगी: प्लीज जब तक हम COVID-19 के साथ लड़ रहे हैं, तब तक आप ट्वीट न करें. बस आप इतना कर दीजिए. आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि @PMOIndia @narendramodi @HMOIndia @AmitShah और कई अन्य नेताओं और प्रख्यात नागरिकों ने होली मिलन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया था और दूसरों से भी अनुरोध किया था.' अपने इस ट्वीट को लेकर सोनम कहूर ट्रोल हो गई थी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news