फैशन डीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 9 जून को अपना 35वां जन्मदिन मनाया.
Trending Photos
नई दिल्ली: फैशन डीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 9 जून को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. सोनम इस वक्त दिल्ली में अपने घर पर हैं. वे लॉकडाउन से कुछ दिन पहले ही भारत लौटी थीं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर सोनम कपूर को बधाई दिया. इस कड़ी में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी ट्वीट कर सोनम को बर्थडे विश किया. अनुराग ने सोनम को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे लड़की और तुम्हें खूब शक्ति मिले.' अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनम ने लिखा, ‘थैंक्यू डार्लिंग अनुराग... आपके साथ काम करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.’ सोनम अपने जवाब की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गईं. यूजर्स ने सोनम को ट्रोल करते हुए कई सारे ट्वीट किए. देखें ट्वीट...
Happy birthday girl and more power to you @sonamakapoor
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 9, 2020
He makes flop film, work with some better director.
— Latish (@latishachary) June 9, 2020
Yahan lage hath kaam bhi maang lo as a bday gift.
— Dil Se (@highlyinsulted) June 9, 2020
Flop actress and flop director.....rab ne bana di Jodi ......the best part 4 u is to hold a placard
— TUSHAR GANDHI (@1973TG) June 9, 2020
I don't think he can cast you in any of his movies as he himself is jobless. If you can produce the movie, rope him in !!
— MLK (@MLK77837996) June 9, 2020
सोनम इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने घर की इनसाइड फोटोज शेयर की थी, जिसमें आनंद भी थे. इसमें उन्होंने घर के स्टडी रूम से लेकर लॉन, वर्क स्टेशन, किचन, बेडरूम भी दिखाए थे. इन तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया था. इनमें से एक तस्वीर में सोनम खुद भी किचन में खाना बनाती नजर आईं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें