Madhubala: हिंदी सिनेमा की सबसे हसीन और बेहतरीन अदाकाराओं में से एक मधुबाला (Madhubala) आज भले ही हमारे बीच न रही हों लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो अभी भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं. उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.
Trending Photos
Madhubala Life Unknown Life: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला (Madhubala) का फिल्मी करियर जितना शानदार था उतनी ही बदकिस्मत थी उनकी असल जिंदगी. उन्हे कुदरत से काफी शिकायतें थी. जन्म से ही उनके दिल में छेद था. उस वक्त इसका कोई इलाज किसी भी डॉक्टर के पास नहीं था. एक दिन शूटिंग के दौरान मधुबाला की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और उन्होंने सेट पर ही खून की ऊल्टी कर दी. उस दिन सबको पता चला कि मधुबाला दिल की खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं.
मधुबाला (Madhubala) का जन्म 14 फरवरी 1993 को हुआ था यानि वैलेंटाइन के दिन. लेकिन वो सारी जिंदगी सच्ची मोहब्बत को तरसती रहीं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. मधुबाला के पिताजी का नाम अता उल्ला खान था और मां का नाम आईशा बेगम था. दोनों के 11 बच्चे थे. परिवार बड़ा और इनकम कम थी. इसलिए काम की तलाश मे वो दिल्ली छोड़ मुंबई आ गए. हालांकि दर-दर भटकने के बावजूद उन्हे कोई काम नहीं मिला. इसलिए उनके पिताजी ने मधुबाला (Madhubala) का हाथ थामा और एक उम्मीद के साथ उन्हें एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो ले जाने लगे कि शायद मधुबाला को कोई रोल मिल जाए.
मधुबाला (Madhubala) को साल 1942 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘वसंत’ में काम करने का मौका मिला. उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही घर के खर्चों का बोझ अपने कंधे पर उठाया लिया था. हालांकि, उन्हे इस बात का बहुत खेद रहा की उन्होंने रोजी रोटी के चक्कर में अपनी पढ़ाई नहीं की. फिर साल 1947 में मधुबाला ने फिल्म ‘नीलकमल’ में राजकपूर (Raj Kapoor) के साथ बतौर लीड ऐक्ट्रिस काम किया. उन्हें असली शोहरत सुपर हिट फिल्म ‘महल’ से मिली थी. इस फिल्म के डायरेक्टर और producer अशोक कुमार (Ashok Kumar) थे. मधुबाला (Madhubala) ने अपने जमाने के सारे टॉप मोस्ट एक्टर के साथ काम किया. वहीं,उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ की थीं. साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.
मधुबाला (Madhubala) की छोटी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया कि, मधुबाला, दिलीप कुमार से काफी नाराज थी. एक बार दोनों BR चोपड़ा की फिल्म में काम कर रहे थे और किसी वजह से मधुबाला और BR चोपड़ा की अनबन हो गई. इसके बाद BR चोपड़ा ने मधुबाला के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया. दिलीप कुमार ने मधुबाला का साथ देने के बजाय BR चोपड़ा का साथ दिया था. इसी वजह से दोनों का रिश्ता खत्म हुआ था. इसके बाद उन्होंने किशोर कुमार से शादी कर ली. शादी के बाद के 9 साल बाद ही मधुबाला का दिल की बीमारी के कारण देहांत हो गया था.
यह भी पढ़ें- ऐसे कपड़े पहनकर निकलीं जाह्नवी, कैमरे की लाइट पड़ते ही Oops मोमेंट का हुईं शिकार
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page