नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल में अपनी बेटी आराध्या का 6वां बर्थडे मनाया था. इसके बाद वह सोमवार को एक एनजीओ के साथ मिलकर अपने स्वर्गीय पिता कृष्‍णराज राय का जन्मदिन सेलीब्रेट किया. इस इवेंट में ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या ने इस दौरान 100 बच्चों की सर्जरी का खर्च उठाने का फैसला किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कारण रो पड़ीं ऐश्वर्या
इसी इवेंट के दौरान ऐश्वर्या की आंखों से आंसू छलक गए. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब फोटोग्राफर्स ऐश्वर्या की तस्वीरें क्लिक करने लगे, तो वह इतना शोर मचाने लगे कि वहां मौजूद बच्चों ने रोना शुरू कर दिया. यह देखकर ऐश्वर्या मीडिया के फोटोग्राफर्स को तस्वीर न क्लिक करने की हिदायत दीं, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं मानी. इस बर्ताव के चलते ऐश्वर्या की आंखों से आंसू छलक गए और वह रोने लगीं. वह जब हॉस्पिटल से बाहर निकल रही थीं, उस वक्त भी उनकी आंखों में आंसू देखे गए.



(वीडियो साभार- Movie Talkies)


उन्होंने फोटोग्राफर्स से गुस्से में कहा, 'कृप्या ये सब बंद करें. आप लोगों को काम करना नहीं आता. ये कोई प्रीमियर नहीं है. एक हॉस्पिटल है. शांति से फोटो लें हम कहीं नहीं जा रहे हैं यहीं खड़े हैं. यहां छोटे-छोटे बच्चे हैं. ये कोई पब्लिक इवेंट नहीं है.' ऐश्वर्या ने कहा कि आप लोग शांत हो जाएं और फिर फोटो लें, लेकिन उनकी बात किसी भी फोटोग्राफर्स ने नहीं सुनी. ऐश्वर्या के बार-बार मना करने के बावजूद फोटोग्राफर्स लगातार तस्वीरें खींचते रहे. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें