`अंधेरी गली में औरतों को भूत नहीं, मर्द डराते हैं...`, कोलकाता-बदलापुर रेप केस पर ट्विंकल खन्ना का फूटा गुस्सा
कोलकाता से लेकर बदलापुर में बच्चियों के साथ जो हुआ, उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. राइटर ट्विंकल खन्ना ने भी अब महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात कही है. उन्होंने स्त्री 2 के जरिए अपनी बात कही. वह हर बार की तरह इस बार भी सीधे लहजे में अपनी बात रखती दिखी हैं.
पूर्व एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने अपने लेटेस्ट कॉलम में औरतों की सेफ्टी को लेकर लिखा है. उन्होंने कहा कि इंडिया में स्त्रियों से ज्यादा भूत सेफ हैं. उनका कहना ये भी है कि भूत का सामना करना औरतों के लिए आसान हैं. वह उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाते. इस कॉलम की शुरुआत उन्होंने अपनी बचपन की एक कहानी के साथ की. उन्होंने इसका टाइटल दिया भूत भारतीय स्त्रियों को क्यों नहीं डराते.
इस कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने कोलकाता रेप-मर्डर केस का जिक्र किया. आगे चलकर बदलापुर के स्कूल में यौन शोषण की घटना पर भी बात की. उन्होंने इन सभी घटनाओं को लेकर कहा कि कैसे स्त्री 2, औरतों के रोजाना फेस करने वाले अनुभव से एकदम उल्ट है.
देश में महिला सुरक्षा पर ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने कहा, 'मुझे इस ग्रह पर 50 साल हो गए हैं. आज भी वही बातें की जाती हैं कि औरतों व बच्चियों को अकेले नहीं जाना. बचपन से यही सिखाया जाता है कि पार्क, स्कूल या काम, कहीं भी अकेले मत जाओ.रात को बिल्कुल मत निकलो.'
ट्विंकल खन्ना की बात में दम
उन्होंने अपने कॉलम के निष्कर्ष में कहा कि अब ये तय करने का समय आ गया है कि सख्त कानून लागू किए जाए और उनका पालन किया जाए. हम औरतों को घर तक सीमित रखने के बजाय सार्वजनिक रूप से सुरक्षा की गारंटी दी जाए. ट्विंकल खन्ना ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस देश में औरतों के लिए एक अंधेरी गली में भूत का सामना करना, पुरुषों से ज्यादा सुरक्षित है.