अमर की पोस्ट को शेयर करते हुए वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर में लिखा, 'अरुणाचल प्रदेश में बहुत सा वक्त बिताने का मौका मिला.'
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने एक यूट्यूबर को जमकर लताड़ लगाई है. पारस सिंह नाम के इस यूट्यूबर ने अरुणाचल प्रदेश के MLA के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यूट्यूबर ने निनॉन्ग इरिंग को अपने एक वीडियो में नॉन इंडियन कहा था. बता दें कि हाल ही में वरुण धवन ने अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में की है.
वरुण धवन ने कही ये बात
अमर की पोस्ट को शेयर करते हुए वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर में लिखा, 'अरुणाचल प्रदेश में बहुत सा वक्त बिताने का मौका मिला. अब हमें जरूरत है खुद को शिक्षित करने की और बताने की, कि किस तरह से ये चीजें गलत हैं.' इस खबर को मूल रूप से अमर कौशिक ने शेयर किया था और लिखा, 'अपने देश और अपने राज्य के बारे में अनभिज्ञ होना अपने आप में बेवकूफी भरा है.'
अमर कौशिक की पोस्ट वायरल
अमर ने लिखा, 'लेकिन जब उस अज्ञानता को आक्रामक तरीके से व्यक्त किया जाता है, तो यह जहरीला हो जाता है. हम सभी को एक सुर में इस तरह की अज्ञानता की निंदा करने की जरूरत है और सभी बेवकूफों को यह समझाना है कि अब यह और स्वीकार्य नहीं है.' इससे पहले, राजकुमार राव (rajkummar rao) ने अमर द्वारा की गई इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रीपोस्ट करते हुए कहा था कि जो हुआ वह 'स्वीकार्य नहीं' है.
क्या है पूरा मामला?
यू-ट्यूब पर 'पारस ऑफिशियल' नाम से चर्चित पारस ने रविवार को पोस्ट किए गए एक वीडियो में कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग को 'गैर-भारतीय' करार दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया था कि 'राज्य चीन का हिस्सा था', जिससे राज्य के लोगों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों के लोगों में भी रोष फैल गया. हालांकि बाद में उन्होंने एक अलग वीडियो में माफी मांग ली थी.
ये भी पढ़ें
Priyanka Chopra के गाउन पर Nick Jonas ने रखा पैर, फिर देखिए क्या हुआ
एक दूसरे की आंखों में खो गए गौहर और जैद, परियों की कहानी सी खूबसूरत हैं तस्वीरें
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें