Mithilesh Chaturvedi Demise: बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज एक्टर मिथिलेष चतुर्वेदी का 3 अगस्त की शाम देहांत हो गया है. एक्टर के निधन की खबर आते मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
Trending Photos
Mithilesh Chaturvedi Passes Away: मनोरंजन जगत से एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. हिंदी सिनेमा जगत के एक मशहूर एक्टर का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक कल यानी 3 अगस्त की शाम को दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी ने अंतिम सांस ली. मिथिलेश लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले मिथिलेष को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो इलाज के लिए अपने होम टाउन यानी लखनऊ शिफ्ट हो गए थे. लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद मिथिलेश की जान ना बच सकी और उन्होंने कल दुनिया को अलविदा कह दिया.
दामाद ने दी जानकारी
आपको बता दें, मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) के निधन की खबर सबसे पहले उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने दी. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए मिथिलेष के बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्टर की कुछ तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा कि आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नही बल्किएक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे. इस पोस्ट के सामने आते ही हर ओर गम का माहौल हो गया है.
मिथिलेश की फिल्में
मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में और नामी एक्टर्स संग काम किया. मिथिलेश कई मशहूर फिल्में जैसे- 'फिजा', 'कोई मिल गया', 'सत्या', 'गदर: एक प्रेम कथा', 'बंटी और बबली', 'कृष', 'ताल', 'मोहल्ला अस्सी' और 'रेडी' कर चुके हैं. उन्होंने हर बार अपनी एक्टिंगा का लोहा मनवाया है. इसके अलावा मिथिलेश ने वेब सीरीज स्कैम 1992: द हंसल मेहता स्टोरी में भी काम किया था.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर