VIDEO: मिठाई के लिए ऐसी ललचाईं सारा अली खान! छोले भटूरे के लिए लिख डाली शायरी
Advertisement
trendingNow1638246

VIDEO: मिठाई के लिए ऐसी ललचाईं सारा अली खान! छोले भटूरे के लिए लिख डाली शायरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों आगामी फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन  इसी बीच उनका चटोरी लड़की वाला अवतार सोशल मीडिया पर छाया है...

VIDEO: मिठाई के लिए ऐसी ललचाईं सारा अली खान! छोले भटूरे के लिए लिख डाली शायरी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों आगामी फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन इसी बीच उनका चटोरी लड़की वाला अवतार सोशल मीडिया पर छाया है. वह छोले-भटूरे को लेकर शायरी कर रही हैं मिठाई के साथ तस्वीर शेयर कर रही हैं. सारा का यह चटोरी लड़की वाला अवतार अब उनके फैंस के दिल को भा गया है. 

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की इस लेटेस्ट फोटो में उनके पीछे मुंह में पानी ला देने वाली मिठाइयां नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने छोले-भठूरे का भी जिक्र किया है. इस पोस्ट में उन्होंने दिल्ली आने का हिंट भी दिया है. देखिए यह पोस्ट... 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Jab Zoe ne dekhi mithai 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है. सारा ने इस शायरी नुमा कैप्शन में लिखा हैः 'जब जोई ने देखी मिठाई, चारों ओर खुशी छाई, दिल्ली की अब उसे बहुत याद आई, छोले भठूरे तैयार रखो भाई...' इसके पहले सारा ने यह वीडियो शेयर किया था. देखिए यह वीडियो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sara ka Sara Khana Sara ka 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' 14 फरवरी यानी वैलेंटाइंस डे के दिन रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली हैं.

ये वीडियो भी देखें:

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news