नई दिल्ली : विवेक ओबेरॉय अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में तो बने हुए हैं लेकिन इसी बीच उन्होंने एक पोस्ट करके खुद को विवादों में खींच लिया है. विवेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मीम पोस्ट शेयर किया है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन सलमान, विवेक और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर ऐश्वर्या राय को टारगेट करते हुए पोल्स के नतीजों का मजाक बनाया गया है. इस पोस्ट के बाद से विवेक ओेबेरॉय को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच विवेक ओबेरॉय ने बयान देते हुए कहा है कि पता नहीं लोग क्यों इस बात को इतना तूल दे रहे हैं जबकि जो लोग उस पोस्ट में उन्हें दिक्कत नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवेक ओबेरॉय ने एएनआई पर बात करते हुए कहा कि उस पोस्ट को इतना अहम क्यों बनाया जा रहे जो उस मीम में हैं उन्हें दिक्कत नहीं लेकिन लोगों खुद नेतागिरी करने से बाज नहीं आते हैं. दीदी ने मीम बनाने वालों को जेल भिजवा दिया और अब लोग मुझे जेल भेजने के पीछे पड़े हुए हैं. लेकिन ये लोग मेरी फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोक सकते. 


विवेक ओबेरॉय के ट्वीट पर भड़कीं सोनम कपूर, इन फीमेल सेलेब्स ने एक्टर को कहा...


 



वहीं सोनम कपूर के ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा कि आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवरएक्ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवर रिएक्ट करें. मैं पिछले 10 सालों से वुम एमपावरमेंट के लिए काम कर रहा हूं और मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी की भावनाओं को ऐस पहुंचाने को काम किया है. 



महाराष्ट्र महिला आयोग से मिले नोटिस पर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मैं उनसे मिलना चाहूंगा. मैं उनके सामने अपनी बात रखना चाहता हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है. बता दें कि विवेक के पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही महाराष्ट्र महिला आयोग ने एक्टर के नाम नोटिस जारी कर दिया है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें