Pushpa 2: ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद क्यों उत्तर भारत के सिनेमाघरों से हटी अल्लू अर्जुन की फिल्म, आखिर क्या है ये माजरा?
Pushpa 2: `पुष्पा 2: द रूल` ने साउथ फिल्म होते हुए भी उत्तर भारत में जबरदस्त सफलता हासिल की. हिंदी वर्जन ने 2 हफ्तों में 600 करोड़ रुपये कमाकर बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. इसके बावजूद, अल्लू अर्जुन की ये फिल्म उत्तर भारत के सिनेमाघरों से हटा दी गई. क्या ये साउथ की फिल्मों के खिलाफ साजिश है या कुछ और?
Allu Arjun Movie Pushpa 2: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की ये एक्शन ड्रामा फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने महज 10 दिनों के अंदर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी. जिसने सिर्फ 16 दिनों में भारत में 1000 करोड़ और दुनियाभर में 1500 करोड़ का शानदार बिजनेस किया. हिंदी वर्जन ने 2 हफ्तों में 600 करोड़ रुपये कमाकर बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
फिर बावजूद इन सबके इस फिल्म को उत्तर भारत के सिनेमाघरों से हटा दिया गया. इस खबर ने अल्लू अर्जुन के फैंस को हैरान कर दिया. हर किसी के मन में इस सवाल ने घर कर लिया और हर कोई इसे पीछे की वजह जानना चाहता है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को कई भाषा में रिलीज किया गया था. जहां इस फिल्म को सबसे ज्यादा प्यार हिंदी सिनेमा प्रेमियों की ओर से मिला. लेकिन हाल ही में फिल्म के निर्माता और निर्देशक सुकुमार को पीवीआर आईनॉक्स के साथ विवाद का सामना करना पड़ा है.
क्यों सिनेमाघरों में से हटाई गई 'पुष्पा 2'?
इस विवाद के बाद थिएटर चेन ने उत्तर भारत से 'पुष्पा 2' के सभी शो हटाने का फैसला किया है. ये खबर गुरुवार रात को साउथ फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स हैंडल पर दी और बताया कि 'ब्रेकिंग: पुष्पा 2 को कल से उत्तर भारत में सभी पीवीआर आईनॉक्स चेन से हटा दिया गया'. इस खबर ने अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच हलचल मचा दी. इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर बताया कि मामला सुलझ गया है. उन्होंने लिखा, 'ब्रेकिंग: पुष्पा 2 और पीवीआर-आईनॉक्स के बीच समझौता हो गया है'.
'पुष्पा 2', 'स्त्री 2' या 'कल्कि 2898 एडी'... 2024 में किस फिल्म के बिके सबसे ज्यादा टिकट?
विवादों के साथ दुनियाभर में छाई 'पुष्पा 2'
साथ ही उन्होंने बताया, 'अब 'पुष्पा 2' के शोज धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं'. बता दें, ये फिल्म अपनी रिलीज के पहले से ही विवादों से घिरी रही है और अब जब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते हो चुके हैं, तब भी फिल्म किसी न किसी विवाद में फंस ही रही है. बता दें, इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसने दो हफ्तों में 600 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने दुनियाभर में 1,508 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कथित तौर पर, फिल्म ने अब तक 1,508 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.