Sonakshi Zaheer Wedding Reception: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आखिरकार एक-दूसरे के हो गए हैं. शादी में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की खुशी साफ देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' पर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Sonakshi Zaheer Wedding Reception Video: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23, जून को एक-दूसरे के हो गए हैं. सोनाक्षी और जहीर ने रजिस्टर्ड मैरिज के बाद अब पति-पत्नी बन गए हैं. सोनाक्षी और जहीर की शादी और रिस्पेशन से एक के बाद एक कई खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि शादी के बाद यह जोड़ा कितना खुश है.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी से केक कटिंग का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनाक्षी लाल रंग का जोड़ा पहने हुए नजर आ रही हैं. केक कटिंग से पहले वीडियो में जहीर खान को रोमांटिक होकर सोनाक्षी के लिए डांस करते हुए देखा जा सकता है.
सोनाक्षी के लिए रोमांटिक हुए जहीर इकबाल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा केक कटिंग के लिए तैयार हैं. केक काटने से पहले सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'दबंग' का गाना 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' प्ले होता है. इस गाने पर जहीर इकबाल रोमांटिक हो जाते हैं और सोनाक्षी के लिए परफॉर्म करने लगते हैं. सोनाक्षी सिन्हा भी इस गाने पर डांस करते हुए जहीर का साथ देती हैं. इस गाने पर डांस करने के बाद दोनों एक खूबसूरत केक को काटते हैं.
शादी के लिए क्यों चुना 23 जून
बता दें कि शादी के बाद पहली तस्वीर शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने बताया था कि उन्होंने शादी के लिए 23 जून का दिन ही क्यों चुना? सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि सात साल पहले 23.06.2017 के दिन ही दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में प्यार देखा था और फैसला किया था कि वह इसे आगे बढ़ाएंगे. दोनों सभी चुनौतियों और मुश्किलों को पार करते हुए अब मुकाम पर पहुंच गए हैं.
ऑफ व्हाइट साड़ी में सोनाक्षी सिन्हा ने की शादी
शादी के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने ऑफ व्हाइट साड़ी और बहुत ही हल्की ज्वैलरी को चुना. उन्होंने बालों को जूड़ा बनाया हुआ था, जिसमें सफेद गुलाब लगाए हुए थे. वहीं, जहीर इकबाल ने भी सफेद कुर्ता-पजामा पहना था. जहीर इकबाल के पिता ने पहले ही फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में बता दिया था कि शादी ना ही हिंदू और ना ही मुस्लिम रीति-रिवाज से होगी. यह एक कोर्ट मैरिज होगी. इसके साथ ही जहीर के पिता ने सोनाक्षी सिन्हा के धर्म परिवर्तन से भी इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, ''वह धर्म परिवर्तन नहीं कर रही हैं और यह निश्चित है. उनका मिलन दिलों का मिलन है और इसमें धर्म की कोई भूमिका नहीं है. मैं मानवता में विश्वास करता हूं. भगवान को हिंदू भगवान और मुसलमान अल्लाह कहते हैं. लेकिन आखिरकार, हम सभी इंसान हैं. मेरा आशीर्वाद जहीर और सोनाक्षी के साथ है.''