Manoj Bajpayee की फिल्म `Silence` की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानिए कब होगी स्ट्रीम
अब मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपनी एक फिल्म `साइलेंस` (Silence) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: अभिनेता मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों भारतीय OTT पर सुपरस्टार बनकर छाए हुए हैं. लोगों को बेसब्री से उनकी आगामी वेबसीरीज 'फैमिली मैन 2' (Family Man 2) का इंतजार था लेकिन इसकी रिलीज को टाल दिया गया. वहीं अब मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपनी एक फिल्म 'साइलेंस' (Silence) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.
26 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने फिल्म 'साइलेंस' (Silence) की घोषणा करने के लिए एक ट्वीट किया. अभिनेता ने अपने पोस्ट के माध्यम से बताया कि फिल्म 26 मार्च को ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में प्राची देसाई और अर्जुन माथुर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
मर्डर मिस्ट्री मचाएगी धमाल
मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने ट्वीट में लिखा, 'जब हर कोई सच्चाई को छुपाता है तो, न्याय शांति से पनपता रहता है. मर्डर मिस्ट्री फिल्म को अंत तक गेस करने के लिए तैयार हो जाएं. साइलेंस 26 मार्च को जी5 पर प्रीमियर होगा.'
ऐसी होगी कहानी
फिल्म की कहानी की बता करें तो यह फिल्म एक महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने की कहानी का पता लगाती है, जिसकी लाश को ट्रेकर्स ने एक दिन बाद खोजा. जाहिर है फिल्म में एक बार फिर से मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) का जबरदस्त अंदाज सामने आने वाला है.
इन्हें भी पढ़ें: Valentine's Day पर 'बेहद' रोमांटिक हुए Aditya Narayan और Shweta Agarwal, देखिए PHOTO
Valentine's Day पर Ajay Devgn का ये है प्लान, Kajol हो सकती हैं खफा! जानिए शेड्यूल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करे