American Rapper Travis Scott Released: हाल ही में फेमस अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट ओलंपिक गेम्स देखने के लिए पेरिस पहुंचे थे जहां शुक्रवार को उन्हें अपने ही बॉडीगार्ड के साथ झगड़े के आरोप में फ्रांसीसी पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन अब उन्हें रिहा कर दिया गया है. 33 साल के ट्रैविस को शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया गया था. उन पर ओलंपिक सिटी में स्थित एक लग्जरी होटल द जॉर्ज वी में अपने बॉडीगार्ड के साथ झगड़ा करने का आरोप लगा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉट ने एक सुरक्षा गार्ड पर भी हमला किया, जो उनके और बॉडीगार्ड की बीच झगड़े को शांत करने की कोशिश कर रहा था. पेरिस प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'ट्रैविस स्कॉट के लिए पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है और उनके खिलाफ सभी कार्यवाही को भी बंद कर दिया गया है क्योंकि ये घटना मामूली थी'. साथ ही उन्होंने बताया, '9 अगस्त, 2024 को सुबह 5 बजे पुलिस को जॉर्जेस वी होटल में बुलाया गया था'. 



पेरिस जेल से बाहर आए रैपर ट्रैविस


उन्होंने आगे कहा, 'जहां ट्रैविस स्कॉट को सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सुरक्षा गार्ड उनके और उनके बॉडीगार्ड की बीच झगड़े को शांत करने की कोशिश कर कर रहा था. साथ ही पेरिस प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने इस मामले की जांच न्यायिक पुलिस जिले को सौंप दी है'. अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट ओलंपिक के लिए पेरिस में थे. उन्होंने गुरुवार रात को मेल बास्केटबॉल सेमीफाइनल में अमेरिका और सर्बिया का मैच देखा था, जिसमें अमेरिका की जीत हुई थी. 


ओलंपिक के लिए पेरिस पहुंचे मशहूर अमेरिकी रैपर गिरफ्तार! हाथों में हथकड़ी पहने आए नजर; जानें क्या है पूरा मामला?



कौन है रैपर ट्रैविस स्कॉट?


ट्रैविस स्कॉट हिप हॉप के सबसे बड़े रैपर्स में से एक हैं, जिनका असली नाम जैक्स वेबस्टर है. उन्होंने ने 100 से ज़्यादा गाने गाए हैं और उनके गानों ने बिलबोर्ड हॉट 100 में अपनी जगह बनाई. साथ ही चार सिंगल्स रिलीज किए जो चार्ट में सबसे ऊपर रहे. उनके फेमस गानों में 'सिको मोड', 'हाईएस्ट इन द रूम', 'द स्कॉट्स' और 'फ्रैंचाइजी' जैसे फेमस गाने शामिल है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी संख्या में है, जो उनको और उनके गानों को खूब पसंद करते हैं.