Nick Jonas Priyanka Chopra Marriage Connection with Paris: पेरिस में समर ओलंपिक 2024 ग्रैंड इवेंट के साथ शुरू हो चुका है. 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. जिसमें अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस (Nick Jonas) भी शामिल थे. लेकिन क्या आप जानते हैं पेरिस ओलंपिक में निक जोनस का शामिल होना उनकी और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की शादी से जुड़ा हुआ है. जी हां...ऐसा हम नहीं, बल्कि निक जोनस ने एक इंटरव्यू में कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेरिस ओलंपिक और निक-प्रियंका की शादी का क्या है कनेक्शन?


निक जोनस (Nick Jonas News) ने पेरिस ओलंपिक में जाने से  पहले द टुनाइट शो में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने अपने पेरिस ओलंपिक में जाने की असली वजह के बारे में बताया था. निक जोनस ने का कहना था- 'मुझे एक फोन आया और कहा गया कि राल्फ लॉरेन ओलंपिक में जाने के लिए लोगों के छोटे ग्रुप को साथ ला रहा है.' निक ने आगे कहा- 'यह इन्वाइट उनके लिए इमोशनल वेल्यू रखता है क्योंकि राल्फ लॉरेन ने उनकी लाइफ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने मुझे और मेरी पत्नी को शादी के लिए ड्रेस किया और हम मिले भी उन्हीं की वजह से हैं.' 


'वे दोनों बहुत बुरे दौर से गुजर...', मां-पापा के झगड़े देख सहम जाते थे Ranbir Kapoor, नीतू-ऋषि के रिश्ते पर कह गए ये बात 


मेट गाला में हुई थी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की मुलाकात!


निक जोनस (Nick-Priyanka Love Story) ने आगे कहा- 'हमारी मुलाकात इसलिए हुई थी क्योंकि सालों पहले मेट गाला में राल्फ लॉरेन ने हमें साथ में पेयर किया था.' निक ने बताया कि इस वजह से पेरिस ओलंपिक का इवेंट उनके लिए और भी ज्यादा स्पेशल है. बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की साल 2018 में शादी हुई थी. साल 2022 की जनवरी में कपल ने अपनी बेबी मालती मैरी का वेलकम किया था.


निक ने भारत में 'जीजू' बुलाने पर भी किया रिएक्ट


निक जोनस (Nick Jonas Interview) ने साथ ही बताया कि उन्हें इंडिया में फैंस प्यार से जीजू बुलाते हैं. साथ ही निक ने बताया कि जीजू का मतलब बड़ी बहन का पति होता है, तो मैं ऐसे इंडिया का बड़ा भाई हुआ. निक जोनस ने साथ ही कहा कि वह इसे बहुत पसंद करते हैं.  


बवाल हैं साउथ की ये 7 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, हर सीन पर खुली रह जाएंगी आंखे, 1 बार देख लिया तो भूल जाओगे बॉलीवुड-हॉलीवुड