इस साल किस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards) मिलेगा जल्द ही यह पता लगने वाला है. कोरोना वायरस के चलते यह अवॉर्ड अप्रैल में हो रहे हैं. भारतीय समयानुसार ये अवॉर्ड 26 अप्रैल सुबह 5.30 बजे प्रसारित होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: 93वें अकादमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) की घोषणा कुछ घंटों में होने वाली हैं. हर साल से अलग, इस साल ऑस्कर्स अप्रैल में हो रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से इस इवेंट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं.
सिने जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ऑस्कर (Oscar Award Show) का आयोजन 25 अप्रैल, रविवार रात होने जा रहा है. इस दौरान साल 2020 में रिलीज हुई फिल्मों को मिले नॉमिनेशंस के आधार पर सम्मानित किया जाएगा.
अवॉर्ड सेरेमनी भारत में कल सुबह यानी 26 अप्रैल को टेलीकास्ट (Oscar Award Live Telecast) होगी. सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे ऑस्कर का आगाज होगा. इसके बाद 6:30 बजे मेन ईवेंट शुरू होगा. ऑस्कर्स 2021 को स्टार मूवीज, स्टार मूवीज एचडी और स्टार वर्ल्ड पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. यह इवेंट डिजनी+हॉटस्टार पर लाइव किया जाएगा. इसके अलावा, अकैडमी अवॉर्ड्स के सोशल पेज पर भी इस इवेंट का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर के लिए नौ श्रेणियों के लिए फिल्मों की घोषणा की है. पुरस्कार श्रेणियों में डॉक्यूमेंट्री फीचर (15), डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट (10), इंटरनेशनल फीचर (15), मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग (10), ओरिजनल स्केल (15), ओरिजनल सॉन्ग (15), लाइव शॉर्ट फिल्म (10), एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म (10), लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म (10) और विजुअल इफेक्ट (10) की फिल्में चुनी गई हैं.
यह भी पढ़ें- Arijit Singh ने Salman को दिया था करारा जवाब, दबंग खान ने फिर यूं लिया बदला
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें