BTS VIDEO: ढलता सूरज और बैकग्राउंड में पूरा शहर, देखिए कैसे शूट हुआ था 'Paani Paani' का ये आइकॉनिक सीन
Advertisement
trendingNow1927961

BTS VIDEO: ढलता सूरज और बैकग्राउंड में पूरा शहर, देखिए कैसे शूट हुआ था 'Paani Paani' का ये आइकॉनिक सीन

गाने की शुरुआत में और आखिर में एक सीन है जिसमें बादशाह (Badshah) और जैकलीन (Jacqueline Fernandez) एक ऊंची सी जगह पर नजर आते हैं.

पानी पानी का एक सीन

नई दिल्ली: बादशाह (Badshah) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का गाना 'पानी-पानी' सुपरहिट हो गया है. फैंस जहां इस गाने पर बेहिसाब रील्स बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ करोड़ों लोगों की प्लेलिस्ट में इस गाने ने जगह बना ली है. गाने का म्यूजिक वीडियो कमाल का है और इसे राजस्थान की कई बहुत खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है.

कैसे शूट किया था ये आइकॉनिक सीन
गाने की शुरुआत में और आखिर में एक सीन है जिसमें बादशाह (Badshah) और जैकलीन (Jacqueline Fernandez) एक ऊंची सी जगह पर नजर आते हैं. बैकग्राउंड में खूबसूरत सा चमकता सूरज नजर आ रहा है और पीछे पूरा शहर दिख रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाने का ये सीन किस तरह शूट हुआ था. बादशाह (Badshah) ने अब इस गाने का एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया है. 

क्रू ने एक सीन के लिए की इतनी मेहनत
बादशाह (Badshah) द्वारा शेयर किए गए इस BTS वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि इस सीन को शूट करने के लिए कितनी मेहनत की गई थी. पूरी टीम सूरज ढलने से पहले ही लोकेशन पर पहुंच गई थी और फिर पूरा क्रू इस एक सीन को शूट करने के लिए मेहनत करता दिखाई पड़ा. जाहिर है कि गाने का हर सीन काफी मेहनत से शूट किया गया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

नए रिकॉर्ड बना रहा बादशाह का गाना
बादशाह (Badshah) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'स्पॉटिफाई पर नए रिकॉर्ड बना रहे गाने पानी पानी के कुछ बिहाइंड द सीन्स वीडियो.' बादशाह (Badshah) के इस गाने के बाद अब फैंस को उनके नए म्यूजिक वीडियो का इंतजार है और देखना होगा कि वो कब अपने अगले म्यूजिक वीडियो की पहली झलक फैंस के लिए रिलीज करते हैं.

ये भी पढ़ें

Anupama को हराने के लिए काव्या का नया पैंतरा, किंजल को बनाया मोहरा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news