Hungama 2 के पहले ही गाने पर मचा बवाल, लोग मेकर्स को सुना रहे खरी-खोटी
Advertisement
trendingNow1936200

Hungama 2 के पहले ही गाने पर मचा बवाल, लोग मेकर्स को सुना रहे खरी-खोटी

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की अपकमिंग फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) का पहला गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने के रिलीज होने साथ ही बवाल होना शुरू हो गया है. फैंस मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक बार फिर फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया है. उनकी फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) का ट्रेलर सामने आ चुका है और अब फिल्म का पहला गाना 'चुरा के दिल मेरा' रिलीज कर दिया गया है. 

लोगों को पसंद नहीं आया गाना

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Upcoming Movie) की अपकमिंग फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) का पहला गाना  'चुरा के दिल मेरा' रिलीज हो गया है. इस गाने के रिलीज होते है लोग भड़क गए हैं. आपको बता दें, यह गाना पुराना गाना 'चुरा के दिल मेरा' का रीमिक्स वर्जन है. इसी वजह से कई लोग नाराज हो गए हैं क्योंकि उन्हें नए वर्जन का यह गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. 

 

 

fallback

परेश को होगा बीवी पर शक

गाने को देखने पर जो कहानी समझ आ रही है उसके हिसाब से फिल्म में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) परेश रावल की वाइफ की भूमिका निभा रही हैं. इसी बीच शिल्पा, मिजान जाफरी को मुश्किल से निकलने में मदद करने की कोशिश करती हैं, लेकिन परेश रावल को लगता है कि उनकी वाइफ यानी शिल्पा शेट्टी का उनसे अफेयर है और उलझन बढ़ती जाती है और ठहाके मिलते जाते हैं. 

ये है फिल्म की कहानी

तिवारी जी यानी परेश रावल की पत्‍नी हैं श‍िल्‍पा शेट्टी. उन्‍हें शक हो जाता है कि श‍िल्‍पा का मिजान जाफरी के साथ कुछ चक्‍कर है. उधर, प्रनिता सुभाष के किरदार का आरोप है कि मिजान उसके बच्‍चे का पिता बनने वाला है. बीच में राजपाल यादव और टिकू तलसानिया भी हैं. कहानी में खूब सारे मजेदार झोल हैं और यह ट्रेलर ही अपने आप में गुदगुदी करने के लिए पर्याप्‍त है. मूल कहानी एक बच्‍चे को लेकर है. सारा कन्फयूजन यहीं से पैदा होता है कि बच्‍चे का पिता कौन है.

यह भी पढ़ें- स्टेज पर सई करेगी धमाकेदार अनाउंसमेंट, विराट की हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुम

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news