सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) आज अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर जानते हैं 'थलाइवा' से जुड़ी खास बातें...
12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरू में जन्मे रजनीकांत (Rajnikanth) का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था. वह अपने माता-पिता की चौथी संतान थे. रजनीकांत के परिवार में आर्थिक परेशानियां थीं. यही कारण था कि सुपरस्टार रजनीकांत चेन्नई और बेंगलुरू में कुली बनने से लेकर कई छोटे-छोटे काम करते थे. आखिर में वे बेंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में कंडक्टर बन गए.
कंडक्टर के रूप में काम करते हुए कई यात्रियों ने उनके स्टाइल की तारीफ की. एक ने तो उन्हें फिल्मों में एक्टर बनने की सलाह दे दी. फिर क्या था उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद से 1974 में मद्रस फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला ले लिया. कन्नड़ बोलने वाले रजनीकांत (Rajnikanth) ने तमिल बोलना भी सीख लिया. यही तमिल सीखना उनके इतना काम आया कि उन्हें पहला ब्रेक तमिल फिल्म में ही मिल गया. यही से तय हो गया किया अब रजनीकांत सुपरस्टार बनेंगे. रजनीकांत 1975 में आयी फिल्म 'अपूर्वा रागंगल' में एक सपोर्टिंग रोल में थे. इस फिल्म के डायरेक्टर थे के. बालाचंद्र, जिन्हें रजनीकांत अपना गुरु कहते हैं.
आने वाले साल में रजनीकांत (Rajnikanth) ने अपनी पहली कन्नड़ फिल्म में काम किया. इस फिल्म को डायरेक्टर पुत्तना कानागल ने डायरेक्ट किया था. भले ही रजनीकांत के. बालचंद्र को अपना गुरू मानते हैं, लेकिन रजनीकांत की इमेज बदलने का सारा श्रेय डायरेक्टर एसपी मुथुरामन को ही जाता है.
इन सालों में रजनीकांत (Rajnikanth) ने एक एक्टर के तौर पर खुद को निखारा. फिर साल 1975 से 1977 का ऐसा दौरा आया जब रजनीकांत ने अधिकतर फिल्मों में कमल हासन के साथ विलेन की भूमिकाएं निभाई.
एक ऐसा भी समय आया जब रजनीकांत (Rajnikanth) ने तय कर लिया था कि वे फिल्में छोड़ देंगे, लेकिन उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स ने ऐसा नहीं करने दिया. इसी के साथ ही उन्होंने 1980 की सबसे हिट फिल्म 'बिल्ला' की. ये फिल्म अमिताभ बच्चन की डॉन की रीमेक थी.
रजनीकांत (Rajnikanth) ने बॉलीवुड में भी कदम रखा, फिल्म 'अंधा कानून' (1983) से शुरुआत की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. इसके अलावा वह कई हिंदी फिल्में जैसे 'चालबाज', 'उत्तर-दक्षिण', ' गिरफ्तार' और सुपहिट फिल्म 'हम' में भी नजर आए.
अपनी 100वीं फिल्म में रजनीकांत (Rajnikanth) ने हिंदू संत राघवेंद्र की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का नाम था 'श्री राघवेंद्र'.
1988 में वह अमेरिकी फिल्म 'ब्लडस्टोन' में भी नजर आए. यह फिल्म भारत में तो काफी दर्शक बटोर पाई, लेकिन अमेरिका में उतनी नहीं चली.
2010 में रजनीकांत (Rajnikanth) कि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनथीरन' आयी, जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय भी थीं. इस फिल्म ने रिलीज होने के सिर्फ पहले 7 दिन में 117 करोड़ की कमाई कर ली थी. इसके बाद भी दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जैसे 'रोबोट'.
रजनीकांत (Rajnikanth) को सिनेमा में उनके सहयोग के लिए 2000 में तीसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्मभूषण भी मिला. राजनीकांत के करियर में कभी ब्रेक नहीं लगा. आज भी उनकी कमाल की फैन फॉलोइंग है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़