Advertisement
trendingPhotos1490212
photoDetails1hindi

Malaika Arora- Arjun Kapoor: डिनर डेट पर फिर साथ दिखे दो प्रेमी, सादे से लुक से भी मलाइका ने फिर लूट ली महफिल

1/5

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को शनिवार की शाम फिर से स्पॉट किया गया जहां दोनों स्टाइलिश अंदाज में डिनर डेट पर साथ दिखाई दिए. इस दौरा मलाइका ने अपने लुक से फिर से पूरी महफिल लूट ली.

 

2/5

पहले कम मौकों पर ही साथ नजर आने वाले मल्ला और अर्जुन अब खुलकर साथ दिखते हैं. दोनों ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है और अब इन्हें जमाने की परवाह कहा. इस दौरान मलाइका का लुक फिर से छा गया है.

3/5

यूं तो मलाइका इस बार कुछ ज्यादा यूनिक या स्टाइलिश लुक में नहीं थी बावजूद उसके अपने ऑरा से महफिल लूटना मलाइका को खूब आता है. तभी तो शर्ट पैंट पहनकर भी मल्ला छा गई और अब हर ओर फिर से उन्हीं के चर्चे हैं. 

4/5

मलाइका अरोड़ा इस दौरान व्हाइट पैंट, हाफ शर्ट विद ओपन स्लीव्स पहने दिखीं. जिसमें वो खूब जचीं. वहीं अर्जुन कपूर इस बार अपने फेवरेट कलर ब्लैक को छोड़ स्टाइलिश लुक में नजर आए. फिलहाल मलाइका अपने शो को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं.

5/5

मूविंग इन विद मलाइका में अपने कई पर्सनल सीक्रेट रिवील कर चुकीं इस हसीना के शो को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अर्जुन कपूर अपनी फिल्म कुत्ते को लेकर चर्चा में हैं. 2023 में फिल्म रिलीज होने जा रही है. जिनमें तब्बू और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कई सितारे होंगे.   

ट्रेन्डिंग फोटोज़