Nagma Love Affairs: हिंदी सिनेमा जगत की वो हसीना जिसका नाम कई एक्टर्स और एक क्रिकेटर के साथ जुड़ने के बाद भी वह जीवनभर अकेली रही हैं. सच्चे प्यार का लंबा इंतजार करने के बाद एक्ट्रेस राजनीति में उतर गई हैं...आइए, यहां जानते हैं बॉलीवुड और भोजपुरी समेत साउथ की फिल्मों में काम करके नाम कमाने वाली एक्ट्रेस नगमा (Actress Nagma) के बारे में .
एक्ट्रेस नगमा Nagma) की पूरी लाइफ कंट्रोवर्सी से भरी रही है. साल 1974 में जन्मी नगमा का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है. नगमा ने भोजपुरी, हिंदी, साउथ के अलावा पंजाबी समेत 10 भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.
सलमान खान (Salman Khan Movies) की फिल्म बागी से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं नगमा का नाम कई शादीशुदा एक्टर्स औऱ क्रिकेटर्स के साथ जुड़ा था. सबसे पहले एक्ट्रेस का नाम भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ जुड़ा था. जब नगमा और रवि किशन (Ravi KIshan) के अफेयर के चर्चे हुए तब रवि शादीशुदा होने के साथ-साथ चार बच्चों के पिता भी थे.
रवि किशन (Ravi Kishan Gove aafirs) से रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस नगमा का नाम भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ भी जुड़ा था. साल 2001 में दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थीं. लेकिन क्रिकेटर और नगमा दोनों ही रिश्ते को कभी कबूल नहीं किया.
सौरव के बाद एक्ट्रेस का नाम साउथ एक्टर सरथ कुमार से जुड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सरथ औऱ नगमा(Nagma) के अफेयर के चर्चे जब सामने आए तो एक्टर की पत्नी ने खूब हंगामा कर दिया था. सरथ कुमार की पत्नी के हंगामे के बाद नगमा खुद ही एक्टर से दूरी बना ली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नगमा (Nagma Movies) का नाम भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी से भी जुड़ चुका है. लेकिन दोनों ने ही इसे अफवाह बताया है. बता दें, नगमा अब फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं बल्कि वह राजनीति में सक्रिय हो गई हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटीज के बारे में पोस्ट करती रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़