Advertisement
trendingPhotos2374260
photoDetails1hindi

रिलीज से पहले ही बैन हो गईं ये फिल्में, मेकर्स के डूब गए करोड़ों रूपये

फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्म ऐसे हैं जिन पर बैन लग गई है. रिलीज से पहले ही बैन हो गईं इन फिल्मों से मेकर्स को तगड़ा झटका लगा और करोड़ों का नुकसान हुआ.

सिन्स

1/5
सिन्स

यह फिल्म एक पादरी और खूबसूरत लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म को बोल्ड और एडल्ट सीन की वजह से बैन करने कर दिया गया. 

 

बैंडिट क्वीन

2/5
बैंडिट क्वीन

यह फिल्म चंबल की डकैत फूलनदेवी की जिंदगी पर बनी थी. फिल्म के सीन्स पर फूलनदेवी ने स्वयं आपत्ति जताई थी. आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

 

उर्फ प्रोफेसर

3/5
उर्फ प्रोफेसर

डायरेक्टर पंकज आडवाणी की ये फिल्म ऐसे हत्यारे की कहानी है, जो एक प्रोफेसर रहता है. फिल्म को बैन करने के पीछे इस फिल्म में हुए खून-खराबा और डार्क कॉमेडी है. 

 

पांच

4/5
पांच

फिल्म इंडस्टी के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की पहली फिल्म थी. इस फिल्म को बैन करने के पीछे का कारण फिल्म में ड्रग्स, किडनैपिंग और अपराध की काली दुनिया थी. 

 

द पेंटेड हाउस

5/5
द पेंटेड हाउस

इस फिल्म को बैन करने के पीछे इस मूवी का एडल्ड और रंगीन सीन था. दरअसल, यह फिल्म एक ऐसे लेखक की कहानी है, जो एक अकेले रह रहा होता है. एक दिन अचानक लेखक की जिंदगी में एक लड़की आती है, जिससे लेखक की पूरी जिंदगी बदल जाती है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़