Advertisement
trendingPhotos1600258
photoDetails1hindi

फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों तक ही सीमित थे ये कलाकार, OTT पर आए तो खुल गए किस्मत के ताले

Famous Actors on OTT: ओटीटी उन एक्टर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं जिन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका फिल्मों में नहीं मिल पाता. आज हम उन एक्टर्स के बारे में आपको बताएंगे जो फिल्मों में साइड रोल तक ही सीमित रहे लेकिन जैसे ही ओटीटी पर आए तो उनके किस्मत के ताले खुल गए.

मिर्जापुर से बने स्टार

1/6
मिर्जापुर से बने स्टार

Pankaj Tripathi: इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी का नाम जरूर लिया जा सकता है. फुकरे में चौकीदार का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी की किस्मत खुली वेब सीरीज मिर्जापुर और गैंग्स ऑफ वासेपुर से. जिसमें दमदार रोल निभाकर आज वो उस मुकाम तक जा पहुंचे हैं जहां पहुंचने का सपना हर किसी का होता है.

हथौड़ा त्यागी बनकर मचाई धूम

2/6
हथौड़ा त्यागी बनकर मचाई धूम

Abhishek banerjeee: फिल्मों में खूब काम कर चुके अभिषेक बैनर्जी को असल पहचान ओटीटी ने ही दिलाई. जब वो वेब सीरीज पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी बने और रातों रात छा गए. ने दिलवाई. इस सीरीज में इनका हथौड़ा त्यागी का किरदार इतना फेमस हुआ कि वो छा गए. 

 

खूब भाए फुलेरा के सचिव जी

3/6
खूब भाए फुलेरा के सचिव जी

Jitendra Kumar: जीतेंद्र कुमार को यूं तो आयुष्मान खुराना के साथ शुभ मंगल ज्यादा सावधान में खूब पसंद किया गया और वो लोगों की नजरों में आए. लेकिन फिर भी ओटीटी की पंचायत वेब सीरीज ने उन्हें स्टार बना दिया. ज जीतेंद्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.

ओटीटी पर चमकी एक्टर की किस्मत

4/6
ओटीटी पर चमकी एक्टर की किस्मत

Pratik Gandhi: प्रतीक गांधी पॉपुलर हुए स्कैम 1992 नाम की वेब सीरीज से जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था. हालांकि इससे पहले वो गुजराती सिनेमा में खूब काम कर चुके थे लेकिन उन्हें असल पहचान इस सीरीज से ही मिली.

 

परिचय की मोहताज नहीं कीर्ति

5/6
परिचय की मोहताज नहीं कीर्ति

Kirti Kulhari: उरी, पिंक और इंदु सरकार में अहम किरदार निभाने के बावजूद कीर्ति कुल्हारी को लीड रोल मिला फोर मोर शॉट्स, बार्ड ऑफ ब्लड और क्रिमिनल जस्टिस में जिसके बाद वो इतनी फेमस हुईं कि आज उन्हें की परिचय की जरूरत नहीं.

कई वेब सीरीज में आ चुकी हैं नजर

6/6
कई वेब सीरीज में आ चुकी हैं नजर

Shweta Tripathi: मसान में छोटा मगर बेहद ही खूबसूरत रोल निभाने वालीं श्वेता त्रिपाठी भी फिल्मों में साइड रोल में ही दिखीं. लेकिन मिर्जापुर की गोलू गुप्ता बनने के बाद उनकी किस्मत के ताले खुल गए. इसके बाद वो कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़