बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री हो या साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री, माधवन (Ranganathan Madhavan) की एक्टिंग का जादू हर ओर छाया है. एक्टर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. आपको माधवन (R. Madhavan Wife) के बारे में तो कई जानकारियां होंगी लेकिन आज हम उनकी पत्नी सरिता के बारे में बताएंगे.
जाने माने अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) का आज जन्मदिन है. 1 जून 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में उनका जन्म हुआ था. इनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन (Ranganathan Madhavan) है जिसमें 'रंगनाथन' उनके पिता का नाम है. (Pic Credit: Ranganathan Madhavan Instagram)
माधवन (R Madhavan) ने साल 1999 में सरिता बिर्जे (Sarita Birje) संग सात फेरे लिए. लेकिन शादी तक ये रिश्ता कैसे पहुंचा इसकी कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. (Pic Credit: Ranganathan Madhavan Instagram)
दोनों की पहली मुलाकात 1991 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई थी. अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद माधवन कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेस लेने लगे. इसी दौरान उनकी मुलाकात सरिता से हुई. क्लासेस के बाद सरिता को एयरहोस्टेस की जॉब मिल गई तो वो एक दिन माधवन को शुक्रिया कहने पहुंचीं. सरिता ने उनसे डिनर के लिए कहा और इस तरह से दोनों की दोस्ती हुई. (Pic Credit: Ranganathan Madhavan Instagram)
अपने रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू में माधवन (Ranganathan Madhavan) ने बताया था कि 'सरिता मेरी स्टूडेंट थीं. उसने मुझे एक दिन डिनर के लिए पूछा. मैं एक सांवला लड़का था ऐसे में मैंने सोचा कि ये मेरे लिए एक मौका है. धीरे-धीरे हमारे बीच दोस्ती हुई और उसका साथ मुझे अच्छा लगने लगा. मैंने इस रिश्ते को आगे बढ़ने दिया.' (Pic Credit: Ranganathan Madhavan Instagram)
करीब आठ साल डेट करने के बाद दोनों ने 1999 में शादी कर ली. उनकी शादी ट्रेडिशनल तमिल स्टाइल में हुई थी. दोनों का एक बेटा वेदांत है जिसका जन्म साल 2005 में हुआ था. (Pic Credit: Ranganathan Madhavan Instagram)
माधवन की पत्नी सरिता माधवन लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं. उनका ऑस्ट्रिया में क्लोदिंग स्टोर है. इसके अलावा वह फ्लाइट अटेंडेंट भी रह चुकी हैं. (Pic Credit: Ranganathan Madhavan Instagram)
ट्रेन्डिंग फोटोज़