Advertisement
trendingPhotos1767465
photoDetails1hindi

Rekha Stunning Photoshoot: इन आंखों की मस्ती के...हर तस्वीर में दिखी रेखा ने अदायगी

Rekha Photo: कहते हैं खूबसूरती को कायम रखना हर किसी के बसकी बात नहीं. लेकिन रेखा को ये हुनर बखूबी आता है. तभी तो दिलों में खलबली मचा गई है रेखा की ये अदायगी.

रेखा ने कराया फोटोशूट

1/5
रेखा ने कराया फोटोशूट

रेखा...ये वो नाम है जो भले ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखे या ना दिखे लेकिन इसके चर्चे यकीनन होते हैं. अब हो भी कैसे ना...68 साल की रेखा के चेहरे पर नूर ही ऐसा है जो उन्हें समय से परे करता है. कम से कम ये तस्वीर देखकर तो ये बात और पुख्ता हो जाती है.

 

मचा चारों ओर शोर

2/5
मचा चारों ओर शोर

रेखा ने हाल ही में वॉग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. जिसमें उनका अंदाज और अदायगी देख लोगों ने दांतों तले उंगलिया दबा ली हैं. क्या दीपिका, क्या आलिया और क्या श्रद्धा हर किसी को आज भी पीछे छोड़ने का माद्दा रखने वालीं रेखा की इन तस्वीरों से नजरें हटाए नहीं हट रहीं.

अदा और अंदाज पर फिदा सभी

3/5
अदा और अंदाज पर फिदा सभी

हर अंदाज अलग और अंदाज ए बयां के तो कहने ही क्या. रेखा ने साबित कर दिया है कि उम्र महज एक नंबर है और वो इससे खेलना बखूबी जानती हैं. खूबसूरती का मुजस्सिमा कहीं जाने वाली रेखा यूं तो हर बार अपने स्टाइल से सुर्खियां बंटोरती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने वाकई दिलों में तूफान से उठा दिए हैं.

68 की उम्र में दिखाए जलवे

4/5
68 की उम्र में दिखाए जलवे

इस तस्वीर में तो रेखा किसी नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं. मांग में सिंदूर, हीरे के जेवरात और सुनहरी खूबसूरत साड़ी. किसी हूर की तरह लग रहीं रेखा की तस्वीरों ने मूक होते हुए भी खूब शोर मचा दिया है.

क्या है खूबसूरती का राज

5/5
क्या है खूबसूरती का राज

जिस तरह रेखा की जिंदगी रहस्यों से भरी है ठीक उसी तरह रेखा की खूबसूरती का राज भी कोई नहीं जानता. 68 साल की रेखा को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन ये कमाल वो कैसे कर रही हैं इस राज को उन्होंने सीने में दफन कर रखा है.   

ट्रेन्डिंग फोटोज़