Nikki Tamboli Look: 26 साल की निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) कैमरे के सामने लगातार सिंपल लुक में भी हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं. हाल ही में साउथ इंडियन साड़ी के साथ रिवीलिंग ब्लाउज पहनकर निक्की ने बोल्डनेस का तड़का लगाया था. वहीं अब निक्की कैमरे के सामने लाइट ब्लू कलर का सीक्वेंस वर्क का लहंगा पहने हुए हैं. इस लहंगे को पहनकर निक्की कैमरे के सामने इतने दिलकश पोज दे रही हैं कि उन पर से फैंस का नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. खास बात है कि निक्की ने इन तस्वीरों को खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. देखिए निक्की तंबोली के लेटेस्ट लुक की फोटोज.
इन तस्वीरों में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) लाइट ब्लू कलर का सीक्वेंस वर्क का लहंगा पहने हुई हैं. इस लहंगे को पहनकर निक्की कभी काउच पर लेटकर तो कभी खड़े होकर किलर पोज देती दिखीं.
निक्की ने इन आइसब्लू कलर के लहंगे के साथ डीपनेक चोली पहनी हुई है. इस डीपनेक चोली को पहनकर निक्की कैमरे के सामने अपने किलर लुक्स से फैंस के होश उड़ाती दिखीं.
निक्की की ये चोली हद से ज्यादा छोटी है जिसे पहनकर एक्ट्रेस कैमरे के सामने ब्रालेस होकर अपने कातिलाना लुक्स का जादू चलाती दिखीं. इतना ही नहीं चोली की वजह से ही एक्ट्रेस का ये सिंपल सा लुक भी काफी ज्यादा ग्लैमरस और हॉट लग रहा है.
अपने लुक को पूरा करने के लिए निक्की ने गले में डायमंड का पतला सा कई लड़ियों वाला नेकलेस पहना. इसके साथ ही सटल मेकअप के साथ ओपन हेयर से अपने लुक को पूरा किया.
इन तस्वीरों को निक्की ने इंस्टाग्राम पर ब्लू हॉर्ट वाले आइकन के साथ शेयर किया है. खास बात है कि निक्की ने ये फोटोशूट Wedding Vows के लिए करवाया है. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की तो वो देखते ही देखते वायरल हो गईं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़