Bollywood Actors Vanity Van: बॉलीवुड में वैनिटी का चलना दशकों पुराना है जो स्टेटस सिंबल माना जाता था लेकिन अब ये स्टार की जरूरत बन चुका है. वहीं कई सेलेब्स हैं जिनकी वैनिटी किसी राजमहल से कम नहीं दिखती.
Shahrukh Khan: शाहरुख खान की वैनिटी पर नजर डाले तो वो काफी मॉर्डन और टेक्नोलॉजी से लैस लगती है. कई मौकों पर शाहरुख की वैनिटी की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. वहीं ये काफी महंगीं भी बताई जाती है.
Salman Khan: सलमान खान की वैनिटी को उनका दूसरा घर कहें तो कुछ गलत ना होगा क्योंकि सही मायने में वो घर से ज्यादा वैनिटी में ही समय बिताते हैं. समय मिलते ही वो यहां आराम भी करते हैं और लेट नाइट शूट हो तो घर जाने के बजाय वैनिटी में ही सो जाते हैं.
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की वैनिटी के चर्चे तो सबसे ज्यादा होते हैं. कहते हैं इसी सुपरस्टार के पास सबसे महंगी वैनिटी है जिसमें सभी सहूलियत हैं और इसकी कीमत है 7 करोड़. इनकी वैनिटी काफी मॉर्डन हैं जिसमें टेक्नोलॉजी का खास ख्याल रखा गया है.
Mahesh Babu: महेश बाबू साउथ का वो सितारा हैं जो साफ साफ बॉलीवुड में काम करने से इंकार कर चुके हैं और साउथ में उनका स्टारडम हर कोई जानता है. वो सुपरस्टार हैं और उनके ठाठ भी किसी से कम नहीं. ये बात उनकी वैनिटी को देखकर सही साबित हो जाती है.
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी की वैनिटी सबसे खास और सबसे अलग है. दरअसल, ये तो सब जानते हैं कि वो फिटनेस फ्रीक हैं लिहाजा उन्होंने अपनी वैनिटी की छत पर बनाया है वर्कआउट एरिया और बिजी शेड्यूल से जैसे ही वो फ्री होती हैं वर्कआउट का मौका हाथ से जाने नहीं देती.
Katrina Kaif: कैटरीना कैफ भी बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं. लिहाजा वो रानी से कम जिंदगी नहीं जीतीं. कैटरीना कैफ भी वैनिटी इस्तेमाल करती हैं जो अंदर से कुछ ऐसी दिखती है.
Ajay Devgan: अजय देवगन की वैनिटी को सबसे स्टाइलिश वैनिटी कहें तो कुछ गलत ना होगा. जितनी डिजाइनर ये बाहर से है उतनी ही शानदार है अंदर से भी. बॉलीवुड में सबसे लग्जुरियस वैनिटी अजय देवगन के पास है.
Alia Bhatt: आलिया भट्ट भी रंग बिरंगी वैनिटी इस्तेमाल करती हैं. रंग बिरंगी इसलिए क्योंकि उनकी वैनिटी में कई रंग नजर आते हैं. उनकी वैनिटी को भी काफी लग्जुरियस बताया जाता है जिसमें हर सहुलियत का पूरा ध्यान रखा गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़