SidKiara Reception Photos: सिद्धार्थ malhotra और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra Kiara Advani) ने मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन होस्ट किया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) समेत कई सारे बॉलीवुड के सितारे पहुंच रहे हैं. रिसेप्शन की कुछ फोटोज पर नजर डालते हैं, जिनमें आप देखेंगे कि कौन-कौन इस नए शादीशुदा कपल को शादी की बधाई देने आ रहे हैं...
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को शादी की है और आज यानी 12 फरवरी, 2023 को इनकी शादी का रिसेप्शन मुंबई में होस्ट किया जा रहा है. सिद्धार्थ और कियारा का रिसेप्शन लुक आप देख रहे हैं, आगे बढ़ें और देखें कि कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स इनके रिसेप्शन में शामिल हुए हैं.
सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में सिंघम एक्टर अजय देवगन और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल भी पहुंची हैं. जहां अजय ने एक ग्रे सूट पहना है, काजोल एक जालीदार साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी सिद्धार्थ कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची हैं. आलिया ने पहले डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ पोज किया है और दूसरी फोटो में हसीना अपनी सास, नीतू कपूर के साथ खड़ी हुई हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वेडिंग रिसेप्शन में उनके शेरशाह फिल्म के को-स्टार, निकेतन धीर और उनकी पत्नी क्रतिका सेंगर भी पहुंचे हैं.
सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेस विद्या बालन और उनके पति और प्रोड्यूसर, सिद्धार्थ रॉय कपूर भी पहुंचे हैं. ये कपल भी आउटफिट्स के मामले में कलर-कोऑर्डिनेटेड हैं.
सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर और एक्ट्रेस करीना कपूर खान पहुंच गई हैं. करण सिद्धार्थ-कियारा की शादी में भी मौजूद थे.
अंबानी परिवार के बड़े बेटे, आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता भी सिद्धार्थ और कियारा को विश करने के लिए उनके रिसेप्शन में पहुंच गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़