तमाम प्रकार के कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाते हुए शूट कर रहे मेकर्स को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ टीवी शोज के बंद होने की खबर आ रही है.
कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में संकट के बादल छाए हुए हैं. हर क्षेत्र इस महामारी से प्रभावित नजर आ रहा है. मनोरंजन जगत में तो कई टीवी शोज बंद होने की कगार पर आ चुके हैं. बजट की वजह से कई टीवी शोज मेकर्स ने सीरियल को बंद करने का ही फैसला कर लिया.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी सीरियल शादी मुबारक का आ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शो के मेकर्स ने सीरियल को बीच में ही बंद करने का फैसला कर लिया है. मौजूदा स्थित और आर्थिक हालात को देखते हुए शो के मेकर्स ने इसे ऑफएयर करने का फैसला किया है. मुंबई में लगे लॉकडाउन की वजह से शो का शूट किसी दूसरे राज्य में किया जाना था लेकिन बजट को देखते हुए इसे बंद किया जा सकता है.
बालवीर के बाद बालवीर रिटर्न्स की टेलीविजन पर वापसी हुई थी. साल 2019, सितंबर में बालवीर रिटर्न्स को लॉन्च किया गया था और शो का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. लेकिन इन सब के बीच कोरोना महामारी की वजह से शो की शूटिंग रोक दी गई थी और जब दोबारा से शूट शुरू किया गया तो बालवीर की शूटिंग शुरू नहीं हुई. खबरों की मानें तो बालवीर रिटर्न्स पर भी कोरोना की मार पड़ी है.
टीवी शो प्रेम बंधन भी कोरोना की चपेट में आ गई है. कोरोना की वजह से एक तो शो का बजट बढ़ चुका है और उस हिसाब से सीरियल की रेटिंग भी अच्छी नहीं मिल रही है. जिसे देखते हुए 12 जून को शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा.
मन की आवाज प्रतिज्ञा 2(Mann Ki Awaaz Pratigya 2) बंद हो रहा है और कोरोना ही इसका सबसे बड़ा कारण है. इसके साथ ही शो दर्शकों के दिलों तक नहीं उतर पा रहा है, इस वजह से भी इसपर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है.
कोरोना का कहर टीवी शो 'तेरी लाडली मैं' (Teri Laadli Main off air) पर कहर बनकर टूटा है. हालत ऐसी है कि बिना क्लाइमैक्स शूट किए ही इसे बंद कर दिया गया. इसकी जानकारी एक्टर गौरव वाधवा (Gaurav Wadhwa) ने दी थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़