Raveena Tandon and Ajay Devgan Story: अजय देवगन और रवीना टंडन के बीच का किस्सा आज भी लोग बड़े चाव से पढ़ते हैं. रवीना ने जहां अजय संग प्यार होने की बात स्वीकार की तो वहीं अजय इन खबरों से तो हमेशा इंकार करते ही रहे साथ ही एक इंटरव्यू में रवीना को फ्रस्ट्रेटेड तक कह डाला था.
उस वक्त बात इस हद तक बढ़ी कि अजय ने तब यह तक कह डाला था कि अगर वो दुनिया की आखिरी लड़की भी होती तो भी वो उनके साथ काम नहीं करते. उन्होंने तब रवीना को साफ साफ फ्रस्ट्रेटेट कह डाला था.
तब दोनों के बीच ऐसा विवाद बढ़ा कि अजय देवगन भी पीछे नहीं हटे. रवीना के लगाए आरोपों का उन्होंने डटकर जवाब दिया. उस वक्त अजय ने रवीना को दिमाग का इलाज कराने की सलाह तक दे डाली थी.और उन पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया था.
कहा जाता है कि अजय ने रवीना से अपना प्यार करिश्मा कपूर की वजह से नकारा. जिगर फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय की नजदीकियां करिश्मा कपूर संग बढ़ने लगी थी और वो रवीना को साइडलाइन करने लगे थे. बस फिर क्या था यही बात रवीना टंडन बर्दाश्त नहीं कर सकीं.
कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान ही इनका प्यार भी परवान चढ़ा. जिसे रवीना ने तो हमेशा खुलकर स्वीकार किया लेकिन अजय देवगन हमेशा इस प्यार को नकारते रहे. उन्होंने हमेशा यही कहा कि उनके बीच कभी प्यार का रिश्ता रहा ही नहीं.
90 के दशक की सुपरस्टार जोड़ी की बात करें तो अजय देवगन और रवीना टंडन का नाम जरूर लिया जाएगा. दोनों ने एक दूसरे के साथ तब खूब फिल्में की थीं और लोगों को ऑन स्क्रीन ये जोड़ी खूब भाई भी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़