Advertisement
trendingPhotos791939
photoDetails1hindi

भारती से पहले भी कई कॉमेडी स्‍टार्स विवादों में फंसे

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर से गांजा बरामद हुआ था. उन्होंने ड्रग्स लेने की बात कबूली है. भारती से पहले भी कई कॉमेडी स्टार्स अलग-अलग वजहों से विवादों में पड़ चुके हैं. आइए जानें. 

कपिल शर्मा

1/6
कपिल शर्मा

कपिल शर्मा पर कभी बदतमीजी का आरोप लगा था. कपिल ने 2015 में एक मराठी फिल्म फेस्ट‍िवल अवार्ड फंक्शन में कुछ फीमेल एक्टर्स के साथ बदतमीजी की थी. मराठी एक्ट्रेस दीपाली सय्यद ने आरोप लगाया था कि कपिल उनके साथ डांस करना चाहते थे, पर वह उन्हें नहीं जानने के कारण वहां से हट गई थीं. हालांकि, कपिल का कहना था कि वह उस अवार्ड फंक्शन में ही नहीं थे.

राजपाल यादव

2/6
राजपाल यादव

बॉलीवुड के कॉमेडी स्टार राजपाल यादव को 5 करोड़ का लोन न चुकाने पर जेल हुई थी. उन्होंने यह लोन अपनी डेब्यू फिल्म 'अता पता लापता' के लिए लिया था. 

भारती सिंह

3/6
भारती सिंह

भारती सिंह का नाम विवादों में आने से काफी लोग चौंक गए हैं. वह ड्रग्स से जुड़े बड़े विवाद में फंस गई हैं. ड्रग्स लेने और घर में गांजा रखने के लिए एनसीबी ने भारती को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह जमानत पर रिहा हैं.

हर्ष लिंबाचिया

4/6
हर्ष लिंबाचिया

भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और कॉमेडी नाइट्स लाइव शोज लिखे हैं. उनके घर में एनसीबी को गांजा मिला था. फैंस के लिए उनका ड्रग्स कनेक्शन काफी चौंकाने वाला है. 

कृष्णा अभिषेक

5/6
कृष्णा अभिषेक

कॉमेडी नाइट्स बचाओ में कभी कृष्णा अभिषेक ने एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'पाप' को लेकर जोक मारा था. तब जॉन को उनकी यह बात अच्छा नहीं लगी थी. वह शो को बीच में छोड़कर चले गए थे. हालांकि, बाद में कृष्णा ने जॉन से मॉफी मांगी थी. 

सुनील ग्रोवर

6/6
सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर ने 'द कपिल शर्मा शो' में अपने गुत्थी के रोल से लोगों को खूब हंसाया है. लेकिन वह कपिल के साथ अपनी अनबन के चलते भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. तब खबरें आईं थी कि कपिल ने नशे में सुनील के साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव किया था. बाद में कपिल ने ट्वीट कर सुनील से मॉफी भी मांगी थी. लेकिन फिर कपिल और सुनील कभी साथ नजर नही आए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़