रैपर कार्डी बी (Cardi B) ने अपने उस पोज के लिए माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने मां दुर्गा की तरह मुद्रा बनाई थी. एक फुटवियर मैगजीन के कवर पेज के लिए उन्होंने यह पोज दिया था, जिसमें उन्हें देवी के अवतार के रूप में 10 हाथों वाला दिखाया गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: रैपर कार्डी बी (Cardi B) ने अपने उस पोज के लिए माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने मां दुर्गा की तरह मुद्रा बनाई थी. एक फुटवियर मैगजीन के कवर पेज के लिए उन्होंने यह पोज दिया था, जिसमें उन्हें देवी के अवतार के रूप में 10 हाथों वाला दिखाया गया था. इतना ही नहीं कार्डी बी एक हाथ में एक जूता रखे हुईं थीं और उन्होंने लाल रंग की ग्लैमरस ड्रेस पहनी हुई थी.
कार्डी बी की तुलना देवी से की
रैपर के इस लुक के बारे में मैगजीन ने लिखा, 'जॉर्जेस हॉबेइका की ड्रेस में वह हिंदू देवी मां दुर्गा (Maa Durga) को सम्मान दे रही हैं, जिनके रक्षा करने और आंतरिक शक्ति जैसे प्रतीक आधुनिक काल में भी उतने ही प्रतिध्वनित होते हैं जितने कि सदियों पहले होते थे. दुर्गा की तरह कार्डी बी इस समय में महिलाओं की एक अहम आवाज हैं.'
इस फोटोशूट को इंटरनेट के एक वर्ग ने आड़े हाथों लिया. शू ब्रांड और मैगजीन की इसके कॉन्सेप्ट के लिए जमकर आलोचना की गई, वहीं लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए कार्डी बी को जमकर फटकारा.
ये भी पढ़ें: वेब सीरीज में 'अश्लीलता' परोसने पर इस एक्ट्रेस ने कही ये बात
अब मांगी माफी
विवाद के बाद कार्डी बी ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, मुझे माफ करें. मेरा मतलब किसी की संस्कृति का अपमान करना नहीं था. मैं अतीत को नहीं बदल सकती, लेकिन मैं भविष्य के लिए और अधिक सतर्क रहूंगी. लव यू दोस्तों.'
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में उन्होंने कहा, 'जब मैंने ये शूट किया तो निर्माता ने मुझे बताया कि आप शक्ति, स्त्रीत्व और मुक्ति का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं और यह ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं प्यार करती हूं. यदि लोगों को लगता है कि मैं उनकी संस्कृति या धर्म का विरोध कर रही हूं तो मैं कहना चाहती हूं कि यह मेरा उद्देश्य नहीं था. मुझे किसी के धर्म को ठेस पहुंचाना पसंद नहीं है. यदि कोई मेरे धर्म के साथ ऐसा करे तो मुझे भी यह पसंद नहीं आएगा.'