बाप रे! कितनी बदल गईं `रामायण` की `उर्मिला`, 37 साल बाद हुआ `लक्ष्मण` से मिलन; VIDEO देखकर रह जाएंगे हैरान
Sunil Lahri Video: रामानंद सागर की `रामायण` में उर्मिला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस याद है आपको. उनका रोल सीरियल में काफी छोटा था, लेकिन यादगार था. हालांकि, इस शो के बाद उनको किसी और शो या फिल्म में देखा नहीं गया. लेकिन 37 साल बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनको आप पहचान ही नहीं पाएंगे.
Lakshman and Urmila Of Ramayan: रामानंद सागर की 'रामायण', जो 1987 में टीवी पर आई थी. जिसने पूरे देश के दिलों में अपने लिए एक खान जगह बना ली थी. जो आज तक कायम है. इसी शो में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, जयश्री गडकर और पद्मा खन्ना जैसे कई कलाकार नजर आए थे. अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने शो में 'रात-सीता' का किरदार निभाया था तो, सुनील लहरी 'लक्ष्मण' के किरदार में नजर आए थे. वैसे इस शो में ऐसे कई कलाकार थे, जो इस शो के बाद किसी और शो या फिल्म में नजर नहीं आए.
उन्हीं में से एक शो में 'उर्मिला' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भी शामिल है. जिनका नाम अंजलि व्यास है. इस शो के बाद अंजलि को शो के बाद किसी और शो या फिल्म में देखा नहीं गया. लेकिन 37 साल बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनको आप पहचान पाना आपके लिए काफी मुश्किल होगा, लेकिन इस वीडियो में उनकी झलक देखने के बाद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नही है. दरअसल, ये वीडियो खुद सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो फैंस को अंजलि से मिलवाते नजर आ रहे हैं.
37 साल बाद 'लक्ष्मण' से मिलीं 'उर्मिला'
‘उर्मिला’ का रोल अंजलि व्यास ने बेहद ही खूबसूरती के साथ निभाया था, जो दर्शकों के दिल में बस गया था. उनकी खूबसूरती ने फैंस का मन मोह लिया था. आज भी उनकी वही छवि फैंस के दिलों में बसी हुई है. हालांकि, अंजलि काफी समय से मीडिया से दूर हैं. इसी बीच, सुनील लहरी ने फैंस को एक सरप्राइज देते हुए 37 साल बाद अपनी रील वाइफ उर्मिला का किरदार निभाने वाली अंजलि व्यास से फैंस का परिचय कराया. पिछले कुछ सालों में अंजलि इतनी बदल चुकी हैं कि अगर सुनील नहीं बताते कि ये रामायण की उर्मिला हैं, तो फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पाते.
VIDEO पर आ रहे फैंस के प्यारे-प्यारे रिएक्शन
वीडियो में सुनील लहरी कहते हैं, ''रामायण' में हम 14 साल के लिए वनवास गए थे, तो इनसे और आप सभी से बदला लेने के लिए ये 30 साल के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं, लेकिन अब ये वापस आ गई हैं'. इस वीडियो में उर्मिला बताती हैं कि वे लंबे समय बाद मुंबई आई हैं और यहां आने के बाद उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. अंजलि व्यास कहती हैं, 'मुझे पता चला कि फैंस मुझे बहुत याद कर रहे थे. इसलिए राम जी की कृपा से मैं यहां आ गई और सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि अब मैं लक्ष्मण जी से मिल रही हूं'. वीडियो पर फैंस के प्यारे-प्यारे रिएक्शन आ रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.