Bigg Boss 14 Finale: बेघर हुईं Devoleena Bhattacharjee, Eijaz Khan की एंट्री को लेकर आई ये खबर!
Bigg Boss 14 Finale: फिनाले के दरवाजे तक पहुंचकर शो की दमदार कंटेस्टेंट मानी जा रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को बेघर कर दिया गया है.
नई दिल्ली: टीवी की दुनिया के सबसे कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का फिनाले नजदीक आ चुका है. फैंस को अब हर दिन इस शो के एक-एक बदलाव की जानकारी रोमांचित कर रही है. वहीं अब फिनाले के दरवाजे तक पहुंचकर शो की दमदार कंटेस्टेंट मानी जा रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को बेघर कर दिया गया है. लेकिन इसके साथ ही एजाज खान (Eijaz Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
देवोलीना के जाने की खबर ने दी ये बड़ी हिंट
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) इस समय अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है, हर दिन मेकर्स इस शो के दर्शकों के लिए सरप्राइज देते जा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर जानकारी सामने आई है कि बीती रात ही देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को शो से अलविदा कर दिया गया है. द खबरी ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है कि अब देवोलीना भट्टाचार्जी बेघर हो गई हैं.
अब नहीं होगी एजाज खान की एंट्री
जब यह पता लग ही गया है कि देवोलीना भट्टाचार्जी को शो से निकाला जा चुका है तो यह भी साफ है कि अब एजाज खान (Eijaz Khan) दोबारा इस शो में नहीं आ पाएंगे. आपको याद दिला दें कि एजाज खान ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग करने के लिए ही इस शो से छुट्टी ली थी और उनकी जगह शो में देवोलीना भट्टाचार्जी को एंट्री दी गई थी.
ये हुई थे नॉमिनेट
अब टिकट टू फिनाले का दौर जारी है ऐसे में इस हफ्ते इविक्शन के लिए कुल 6 लोग नॉमिनेट हुए थे. बेघर होने के लिए नॉमिनेट होने वाले की इस लिस्ट में देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, राखी सावंत, अली गोनी के नाम भी शामिल हैं. वोटिंग ट्रेंड्स की बात की जाए तो इसमें राखी सावंत और निक्की तम्बोली पर सबसे ज्यादा खतरा नजर आ रहा था, लेकिन दोनों ही फाइनलिस्ट बन चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: Bhojpuri Films में दिए थे बोल्ड सीन, अब Rashami Desai बनीं TV की Highest Paid Actress
इस दिन होगा शो का फिनाले
आपको याद दिला दें कि 'बिग बॉस 14' का फिनाले 21 फरवरी रविवार के दिन होने जा रहा है. बिग बॉस का फिनाले (9 Days To Bigg Boss Finale) नजदीक है, हम आपको हर दिन देंगे घर के अंदर की हर अपडेट. बिग बॉस के फिनाले को बचे हैं नौ दिन ऐसे में क्या है बिग बॉस का गेम और कैसा रहेगा कंटेस्टेंट्स का रुख जानिए सिर्फ यहां.
VIDEO