मालविका का हुस्न देख मचला तोषू का मन! सोशल मीडिया पर ऐसे कही दिल की बात
Advertisement
trendingNow11122144

मालविका का हुस्न देख मचला तोषू का मन! सोशल मीडिया पर ऐसे कही दिल की बात

सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में पारितोष का रोल निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा और अनेरी वजानी साथ में काम करते-करते अच्छे दोस्त बन गए हैं. इन दिनों अनेरी शो से गायब हैं तो आशीष का उन्हें मिस करना लाजमी है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों किंजल की प्रेग्नेंसी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. किंजल का पति और अनुपमा का बड़ा बेटा पारितोष यानी तोषू इस बच्चे की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता. तोषू अभी अपनी जिंदगी में फ्री रहना चाहता है. इन सबके बीच तोषू को मालविका की याद सताने लगी है. तभी तो वो मुक्कू उर्फ अनेरी के सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं. 

  1. मालविका को देख पारितोष का मचला मन
  2. सोशल मीडिया पर कही दिल की बात
  3. दोनो हैं अच्छे दोस्त

पारितोष का मचला मन

अनुपमा में अनुज की बहन का रोल करने वाली मालविका यानी अनेरी वजानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अनेरी एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं और उनका पूरा इंस्टाग्राम मॉडलिंग की तस्वीरों से भरा पड़ा है. हाल ही में उन्होंने एक और फोटोशूट करवाया, जिसे देख पारितोष का मन मचल गया और कमेंट करके कह दिया कि वो उन्हें बहुत मिस कर रहा है. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

 

कई टीवी सीरिल में आ चुकी हैं नजर

सीरियल 'अनुपमा' में पारितोष का रोल निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा और अनेरी वजानी साथ में काम करते-करते अच्छे दोस्त बन गए हैं. इन दिनों अनेरी शो से गायब हैं तो आशीष का उन्हें मिस करना लाजमी है. आपको बता दें, अनेरी वजानी एक पॉपुलर टीवी सेलिब्रिटी हैं जो कि करीब एक दशक से छोटे परदे पर एक्टिव हैं. अभिनेत्री ने टीवी सीरियल काली: एक पुर्नअवतार में साइड रोल के साथ शुरुआत की थी. हालांकि अनेरी को पहली बड़ी पॉपुलैरिटी क्रेजी स्टूपिड इश्क के मिली. इस यूथ-ड्रामा शो में चार लीड में से अनेरी ने एक की भूमिका निभाई थी, लेकिन अपनी दमदार परफॉर्मेंस और अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. विशाल वशिष्ठ के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. यह शो काफी लोकप्रिय हुआ और अनेरी को रातों-रात स्टारडम के साथ फैन फॉलोइंग मिल गई.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

 

बिना ऑडिशन ही मिला रोल

आपको बता दें अनेरी ने अनुपमा सीरियल के लिए ना तो ऑडिशन दिया और ना ही लुक टेस्ट. राजन शाही ने उनको इस किरदार के लिए एक मुलाकात के लिए बुलाया था और सिर्फ एक घंटे तक बात करने के बाद रोल के लिए साइन कर लिया. जो कि अनेरी के लिए सरप्राइजिंग था. आपको बताते चलें अनेरी वजानी की बहन प्रिया वजानी भी ग्लैमर इंडस्ट्री में एक्टिव है वो एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं. प्रिया अब तक कई बड़े सेलेब्स के लिए काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- शिबानी दांडेकर ने क्यों की तलाकशुदा फरहान से शादी? इंस्टा स्टोरी से हुआ खुलासा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news