Vaquar Shaikh: पॉपुलर एक्टर वकार शेख वर्तमान में टेलीविजन शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में यशदीप के किरदार से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. वकार शेख कई सुपरहिट टेलीविजन धारावाहिकों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. वकार ने कुछ अच्छे किरदार निभाए तो नेगेटिव रोल से भी खूब नाम कमाया. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने को लेकर बात की. उन्होंने स्क्रीन पर इंटीमेट सीन करने के बारे में भी खुलकर बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वकार शेख (Vaquar Shaikh) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''अगर आप टेलीविजन और थिएटर कर रहे हैं, तो आप फिल्में भी करना चाहते हैं. इसके साथ ही आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी काम करना चाहते हैं. ओटीटी भी एक जरिया है और हां, मैं कुछ समय से टेलीविजन और थिएटर कर रहा हूं. मैं ओटीटी को भी एक्सप्लोर करना चाहूंगा और वहां कुछ काम करना चाहूंगा, क्योंकि उसका अपना एक अलग दर्शक वर्ग है.''


The Great Indian Kapil Show पर गिन्नी चतरथ ने खोली कॉमेडियन की पोल, पत्नी की बातें सुन बोले- 'कोई इनसे माइक ले लो...'


'एक या दो बोल्ड सीन ठीक हैं, लेकिन...'
वकार शेख ने इस बारे में भी बात की कि कैसे टेलीविजन या फिल्मों के उलट ओटीटी में सेंसरशिप के मुद्दे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह इंटीमेट सीन भी करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, "एक या दो बोल्ड सीन ठीक हैं, लेकिन देखने के दौरान उन्हें अच्छा दिखना चाहिए."


जबरन क्रीम लगाई, कपड़े उतारकर मंत्र जाप.... टीवी एक्ट्रेस ने सुनाई थी आपबीती


'अगर स्क्रिप्ट इसकी मांग करती है तो मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार'
उन्होंने आगे कहा, ''अगर आप अभी कुछ नहीं कर रहे हैं तो आपको कल इसे करने की जरूरत पड़ सकती है. इसलिए, मैं इस मामले में ओपन हूं. मुझे नहीं पता कि मैं कर पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैं ऐसे सीन के लिए तैयार हूं. हालांकि, यह इस पर निर्भर करता है कि इसे कौन बना रहा है, सीन की क्या मांग है और किसी को कितनी दूर तक जाना है. अब तक अगर स्क्रिप्ट इसकी मांग करती है तो मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं और अगर यह वास्तव में महत्वपूर्ण है, और निर्माता अच्छे हैं, तो मुझे लगता है कि मैं आगे कर सकता हूं.''



1994 में 'चंद्रकांता'  की शुरुआत
वकार शेख ने 1994 में 'चंद्रकांता' से टेलीविजन में अपनी शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्हें आहट, सीआईडी, साया, हिना, जन्नत, सारा आकाश, वीरांवाली, वो रहने वाली महलों की, कुबूल है, सावधान इंडिया, प्रधानमंत्री जैसे टीवी शोज में काम किया है.