Bigg Boss 14: बिजनेसमैन का दावा Pavitra Punia हैं उनकी पत्नी, सुनाई आपबीती
सुमित माहेश्वरी ने एक इंटरव्यू के दौरान पवित्रा (Pavitra Punia) को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
नई दिल्ली: सुमित माहेश्वरी नाम के एक होटेलियर ने आरोप लगाया कि 'बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)' से इविक्टेड प्रतिभागी पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने उनकी शादी को छुपाया और चार बार उन्हें धोखा दिया. शो में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) यह बताती हैं कि वह इंगेज्ड हैं, लेकिन वह किसके साथ इंगेज्ड हैं, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था. सुमित माहेश्वरी ने एक इंटरव्यू के दौरान पवित्रा को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. अब सोशल मीडिया पर सुमित और पवित्रा की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं.
पवित्रा ने इससे पहले पारस छाबड़ा और प्रतीक सेहजपाल के साथ अपने संबंधों को लेकर बात की थी. सुमित ने बताया कि पवित्रा ने उनसे उनकी शादी को एक राज की तरह छुपाने के लिए कहा था.
इससे पहले, पारस ने बताया था कि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने उसके पति को लेकर उसे धोखा दिया था. सुमित ने अब दावा किया है कि उसका पति वह ही था, जिसे लेकर धोखा देने की बात कही जा रही है.
सुमित ने यूट्यूब चैनल फीफाफूज से कहा, 'हम अभी भी पति पत्नी हैं. हमने पहले इंगेजमेंट की और फिर शादी की. लेकिन उसने इसका खुलासा नहीं किया. पवित्रा ने शादी के दौरान चार बार अफेयर किया.' (इनपुट IANS से भी)