कम वोट मिलने के चलते पवित्रा पुनिया घर से बेघर हुई हैं. पवित्रा का एजाज के साथ खट्टा-मीठा रिश्ता देखने को मिला था. बता दें, पवित्रा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने घर से बेघर होते ही अपने फैंस के नाम एक खास मैसेज दिया है. वहीं उन्होंने लगे हाथ एजाज खान के फैंस के नाम भी एक खास मैसेज दिया है.
पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के प्रीमियर नाइट की हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पवित्रा ने लिखा, 'और मैं वापस आ गई हूं. मेरे सफर में साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया और हर पड़ाव पर मेरी हिम्मत बनने के लिए दिल से शुक्रिया. मेरे सभी नए और पुराने फैन क्लब के साथ-साथ #Pavijaz फैन क्लब को भी दिल से शुक्रिया.'
पवित्रा पुनिया ने आगे कहा है, 'मेरे उन सभी फैंस को ढेर सारा प्यार जिन्होंने मुझे बहुत सारा प्यार दिया और मुझे सपोर्ट किया. साथ ही हेटर्स को कुछ नहीं कहूंगी क्योंकि ये उनका काम है और वो खुद फैसला लेते हैं कि किसे सपोर्ट करना है. गुडलक आपकी पीपी.'
'बिग बॉस 14' के घर में पवित्रा पिछले हफ्ते गुमसुम नजर आईं. एजाज खान से उनकी लड़ाई हो गई थी.
एजाज से लड़ाई के बाद पवित्रा ने कसम खाई थी कि वे अब किसी से भी बात नहीं करेंगे.
बता दें, पवित्रा का नाम बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ भी जुड़ चुका है. इनमें सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़