Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे को वह समय याद आया, जब वह 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत सिंह राजपूत का किसिंग सीन देखने के बाद फूट-फूटकर रोई थीं. सुशांत सिंह राजपूत ने परिणीति चोपड़ा के साथ 'शुद्ध देसी रोमांस' की थी, जिसमें खूब सारे किसिंग और रोमांटिक सीन थे.
Trending Photos
Bigg Boss 17: खेल के आगे बढ़ने के साथ बिग बॉस सीजन 17 के कंटेस्टेंट्स के रिश्तों में भी लगातार बदलाव देखा जा रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी बहस देखने को मिली. हालांकि, इस गंभीर स्थिति के बीच अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार ने अपने एक्स पार्टनर्स को लेकर खुलकर बातचीत की. अभिषेक कुमार से बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने उस समय को याद किया, जब वह अपने पूर्व प्रेमी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के 'शुद्ध देसी रोमांस' में किसिंग सीन देखने के बाद रो पड़ी थीं.
बातचीत तब शुरू हुई, जब अभिषेक ने अंकिता और आयशा खान को बताया कि कैसे वह उस समय गुस्सा हो गए थे, जब ईशा मालविया को एक सीन शूट करना था, जहां एक लड़के को उसके माथे में सिन्दूर लगाने के लिए कहा गया था. उन्होंने अंकिता और आयशा को बताया कि उन्होंने प्रोडक्शन टीम से लड़ाई की और उनसे सिन्दूर मांगा. उन्होंने बताया कि सीन शूट करने से पहले उन्होंने पहले उनकी मांग में सिन्दूर लगाया और फिर उसे मिटा दिया. अभिषेक ने उन्हें बताया कि नील भट्ट को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे वह उस दौर में थे, जहां वह ईशा के सामने यह स्वीकार नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें तकलीफ हो रही है.
Abhishek shared his and Isha Love Story about Sindhur Moment #AbhishekKumar #IshaMalviya #AnkitaLokhande #BBKingAbhishek #BBQueenIsha #BB17 #BiggBoss17 #BBKing #BBQueen #MunAbhi #MunawarIsTheBoss #AbhishekIsTheBoss #Chintu #SamarthJurel pic.twitter.com/lNm0co56kE
— Anuj Prajapati (@anujprajapati11) December 25, 2023
'पूरा थिएटर हॉल बुक किया'
इसके बाद अंकिता लोखंडे ने अभिषेक को बताया कि कैसे उन्हें भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, 'जब शुद्ध देसी रोमांस रिलीज हुई थी, तब मेरे साथ ऐसा हुआ था.' उन्होंने आगे कहा, "हम फिल्म देखने गए. उन्होंने यशराज स्टूडियो में पूरा थिएटर हॉल बुक किया. वहां मेरे और सुशांत के अलावा कोई नहीं था. वह इसे किसी के साथ नहीं देख सकते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि मैं इससे टूट जाऊंगी."
'अपने नाखूनों से सुशांत के हाथ को खरोंच दिया'
अंकिता लोखंडे ने विस्तार से बताया कि कैसे उन्होंने अपने नाखूनों से सुशांत के हाथ को खरोंच दिया था. अंकिता ने आगे कहा, "वह भाग गया और वापस नहीं आया. मैंने पूरी फिल्म देखी और सारे सीन देखने के बाद घर पहुंचकर बहुत रोई. यहां तक कि सुशांत भी रोया. उन्होंने कहा, ''मुझे माफ कर दो बुबु. अब नहीं करूंगा.''
#AnkitaLokhande sharing her post moments with #SushantSinghRajput #BB17 #BiggBoss17 #AnkuHolics pic.twitter.com/zT9iEharzv
— Krishna Sharma (@Iakrishnasharma) December 25, 2023
'सुशांत का किसी और को किस करते हुए देखना कितना मुश्किल था'
इसके बाद अंकिता ने बताया कि जब भी वह और सुशांत इंटिमेट होते थे तो उन्हें अक्सर उनके किसी और को किस करने के फ्लैशबैक मिलते थे. उन्होंने बताया कि सुशांत (उनके तत्कालीन बॉयफ्रेंड) को किसी और को किस करते हुए देखना कितना मुश्किल था. इसके बाद अभिषेक ने पूछा कि क्या सुशांत ने उन्हें किसिंग सीन होने से पहले इसके बारे में बताया था और उनसे पूछा कि क्या वह इसके लिए सहमत थीं. अंकिता ने कहा, ''मैं किसी और के करियर में दखल नहीं दे सकती.''
'अनुष्का शर्मा के साथ किस सीन देखने के बाद आ गया था चक्कर'
अंकिता लोखंडे ने बताया कि उनके लिए किसिंग सीन देखना बहुत मुश्किल था. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे पीके में अनुष्का शर्मा के साथ सुशांत सिंह राजपूत के किस सीन्स को देखने के बाद उन्हें चक्कर आ गया था. इसके बाद अभिषेक ने अंकिता से पूछा कि वह और सुशांत किस फिल्म में साथ थे. एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "धोनी (एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)."
'विक्की तो बिल्कुल नहीं देख सकता'
अंकिता ने यह भी बताया कि विक्की जैन एक सह-अभिनेता के साथ उनके करीबी ऑन-स्क्रीन दृश्यों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं. उन्होंने कहा, "विक्की तो बिल्कुल नहीं देख सकता." उन्होंने कहा, "विक्की ने कुछ भी देख लिया ना गलत. विक्की का दिमाग. कुछ नहीं गरम हो रहा यहां.'' जब अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और आयशा खान ये बातचीत कर रहे थे तो मुनव्वर फारुकी दूर से आयशा को घूर रहे थे और वो अनुराग को तेल मालिश कर रही थीं.
Abhishek,Ankita and Ayesha They are looking cute #AbhishekKumar #AyezaKhan#AnkitaLokhande #AbhishekKumar #BiggBoss17 #BB17 #AnkuHolics#BigBossDynamite pic.twitter.com/S3WIqpJTXi
— BigBossDynamite (@BigBossDynamite) December 25, 2023
आयशा-अनुराग से हुी मुनव्वर फारुकी को जलन
अंकिता बताती है कि कैसे मुनव्वर गुस्से में है, क्योंकि उसने अनुराग को तेल मालिश दी थी. वह अपनी हरकतों से मुनव्वर को चिढ़ाने के लिए आयशा को चिढ़ाती भी है. बाद में आयशा से बात करते हुए मुनव्वर ने स्वीकार किया कि आयशा द्वारा अनुराग को तेल मालिश करने से उन्हें जलन हुई थी. मुनव्वर ने आयशा को यह भी बताया कि अनुराग द्वारा उसे छूने से उन्हें जलन हुई थी.