मन्नारा चोपड़ा ने उड़ाई अंकिता लोखंडे के चेहरे की धज्जियां, बोली - 'आपका मुंह तो सर्जरी से...'
Advertisement
trendingNow12068225

मन्नारा चोपड़ा ने उड़ाई अंकिता लोखंडे के चेहरे की धज्जियां, बोली - 'आपका मुंह तो सर्जरी से...'

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में लड़ाई होना आम बात है. इन दिनों इंटरनेट पर झगड़े का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता और मन्नारा के बीच झगड़ा हो रहा है. इस वीडियो में मन्नारा अंकिता के चेहरे पर कमेंट करती दिखाई दे रही हैं. 

मन्नारा चोपड़ा ने उड़ाई अंकिता लोखंडे के चेहरे की धज्जियां, बोली - 'आपका मुंह तो सर्जरी से...'

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में रोजाना किसी न किसी वजह से बवाल शुरू हो जाता है. पर कुछ झगड़े ऐसे होते हैं कि उन्हें देख फैंस का दिमाग घूम जाता है. ऐसा ही बिग बॉस का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में अंकिता लोखंडे और मन्नारा के बीच लड़ाई होती दिख रही है. झगड़ा करते-करते मन्नारा अंकिता के चेहरे पर भद्दा कमेंट कर देती हैं. फैंस इस वीडियो को देख हैरान रह गए हैं. बता दें कि वीडियो पर रिएक्ट करते हुए बहुत से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

अंकिता की सर्जरी का उड़ाया मन्नारा ने मजाक 

यह वायरल वीडियो ग्रीन एरिया का है. वीडियो में मन्नारा अंकिता का मजाक बनाती नजर आ रही हैं. वीडियो में मन्नारा कहती हैं, "तो आप क्यों मुंह तेड़ा कर रहे हो...जिसके जवाब अंकिता कहती हैं कि मैं करूंगी क्योंकि मैं फिनाले में नहीं पहुंची." बस इतना सुनते ही मन्रारा को गुस्सा आ जाता है और विवाद शुरू. 

फिर मन्नारा कहती हैं अच्छा आपका मुंह टेढ़ा है तो सर्जरी करवा लो. जिसके जवाब में अंकिता कहती हैं कि मैंने बहुत सर्जरी कराई है. इसके बाद भी मन्नारा रुकती नहीं हैं और कहती हैं कि नेचुरल तो नेचुरल ही होता है. इस लड़ाई के बाद मन्रारा अंकिता से कहती हैं कि आप चिल्ला क्यों रहे हो. फिर वो वो दोबारा कहती हैं कि आप तो पूरे दिन ही चिल्लाते हो. 

अंकिता को नहीं आया मन्रारा का कमेंट पसंद 

अंकिता को मन्नारा का यह कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. वो ईशा मालविया और आयशा खान के साथ बातचीत के दौरान उन्हें भी बताती हैं कि मन्रारा का नेगेटिव कमेंट उन्हें सही नहीं लगा. हालांकि, इस दौरान विक्की चुप दिखाई दिए. 

फैंस ने किया अंकिता का स्पोर्ट

इस वायरल वीडियो पर लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि अंकिता के चहरे से जुड़ा कमेंट किसी भी तरह से जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है. वहीं, कुछ लोग लिख रहे हैं कि सर्जरी के साथ-साथ मन्नारा को साइकेट्रिस्ट की भी जरूरत है.
 

 

Trending news