Chahatt Khanna झेल रहीं पैसों की तंगी, इस वजह से नहीं मिल रहा काम, सुनिए आपबीती
Advertisement
trendingNow1927979

Chahatt Khanna झेल रहीं पैसों की तंगी, इस वजह से नहीं मिल रहा काम, सुनिए आपबीती

एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) पैसों की तंगी से गुजर रही हैं, उन्होंने खुलासा किया है कि दो बच्चों की मां होने की वजह से कोई काम नहीं दे रहा.

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: मशहूर फिल्म व टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने एक ऐसी बात का खुलासा किया है जिसे जानकर आपका भी दिल पिघल जाएगा. एक्ट्रेस ने बताया है कि वह इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्हें मां होने की वजह से काम नहीं मिल रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती फैंस के संग शेयर की है. 

फेसबुक और ट्विटर पर किया खुलासा

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने गुरुवार को फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर खुद को काम न मिलने पर बड़ा खुलासा किया है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इसलिए अब उन्होंने अपनी आपबीती सुनाने के लिए भी इसी प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि मां होने की वजह से उन्हें कोई काम नहीं दे रहा है. जिसके चलते उन्हें गुजर-बसर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

 

दो बेटियों की मां हैं चाहत

बता दें कि चाहत खन्ना दो बेटियों की मां हैं. इस पोस्ट में चाहत ने लिखा है, 'मैं एक सिंगल मदर हूं. लेकिन मां होने को गलत समझा जा रहा है. मैं अपने दो बच्चों को थोड़ी मदद और थोड़े से पैसे से पाल रही हूं. वे (मेकर्स) मुझे मां होने पर जज करते हैं कि मैं पहले जैसे ताकत के साथ काम नहीं रह सकती, लेकिन सच तो ये है कि मां बनना आपको पहले से ज्यादा मजबूत बना देता है क्योंकि आप अपने बच्चों और उनके भविष्य के लिए काम कर रहे हैं. काम के ऑफर खत्म हो गए हैं लेकिन मैं कमजोर इंसान या कलाकार नहीं हूं. मैं हर पहलू में मजबूत, फिटर और बेहतर हूं. जो है सामने रखो.'

तेजी से वायरल हो रही पोस्ट 

ये पोस्ट सामने आती है अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनके चाहने वाले फैंस और इंडस्ट्री के कई लोग इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके साथ ही टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए चाहत खन्ना ने कहा है, 'जब एक शादीशुदा एक्ट्रेस को कास्ट करने की बात आती है, जोकि एक मां भी है, तो मेकर्स दो बार सोचते हैं. मैं तो दो बच्चियों-जोहर और अमायरा की मां हूं. मैं दोगुनी मेहनत के साथ काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोई ऑफर ही नहीं मिल रहा है.'

इन सीरियल्स में आईं नजर

बता दें कि चाहत खन्ना टीवी की चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कबूल है' सहित कई टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. वह कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 

VIDEO

इसे भी पढ़ें: Janhvi Kapoor शेयर की टॉपलेस PHOTO? फ्लॉलेस बैक पर फिसले फैंस के दिल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news