Choti Bahu TV Serial: टीवी शो शुरू होते हैं और खत्म हो जाते हैं. पर, उनकी कहानी और किरदार लोग सालों तक याद रखते हैं. साल 2008 में शुरू हुआ छोटी बहू शो भी लोगों के दिल में बहुत खास जगह रखता है. शो बेशक बंद हो गया है लेकिन आज भी लोग राधिका और देव की जोड़ी को याद करते हैं. टीआरपी के गेम में भी इस शो ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को लंबे समय तक टक्कर दी थी. आइए जानते हैं  'छोटी बहू' शो के बारे में कुछ दिलचस्प बातें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'छोटी बहू' ने किया था लोगों के दिलों पर राज


2008 में 'छोटी बहू' शो की शुरुआत हुई थी. सिंपल लव स्टोरी पर बेस्ड इस शो की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया था. शो में देव और राधिका की कहानी दिखाई गई थी. राधिका का किरदार रुबीना दिलैक और देव का रोल अविनाश सचदेव ने निभाया था. वृन्दावन के पास एक छोटे से गांव की कहानी को दिखाता यह शो उस समय घर-घर में पसंद किया गया था. 



रुबीना दिलैक को मिली खास पहचान 


रुबीना दिलैक के एक्टिंग करियर की शुरुआत इसी शो में हुई थी. लोगों ने उनके किरदार को इतना पसंद किया था कि 'राधिका' नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में शो का नाम आ जाता था. उनके साथ-साथ अविनाश सचदेव ने भी इस शो से फेम हासिल किया था. बता दें कि रुबीना के रियल हसबैंड ने भी इस शो में काम किया था. 



सालों तक चला था सीरियल


'छोटी बहू' सीरियल 8 दिसंबर 2008 से लेकर 17 सितंबर 2010 तक प्रसारित हुआ था. इसके बाद शो का दूसरा सीजन भी शुरू हुआ था. जो  15 फरवरी 2011 से लेकर 18 मई 2012 तक चला. आज भी लोग इस शो को याद करते हैं. सोशल मीडिया पर छोटी बहू नाम से ढेर सारे फैन पेज बने हैं.