Salaam Venki: कपिल के शो पर अपनी ही मूवी के सीन को देख हंसते-हंसते लोटपोट हुईं काजोल, देखें वायरल Video
The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो का कॉन्सेप्ट लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. ऐसे में जब काजोल (Kajol) इस शो के सेट पर आईं तो अपनी ही मूवी के एक सीन को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो गईं.
Kuch Kuch Hota Hai Scene: द कपिल शर्मा शो को मजेदार बनाने के लिए इसमें परफॉर्म करने वाले कॉमेडियन्स के अलावा इसकी पूरी टीम की मेहनत भी छिपी होती है. इस शो को देश-विदेश के लोग खूब पसंद करते हैं. इस एपिसोड में काजोल अपनी फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) के प्रमोशंस के लिए आई थीं.
कपिल के शो में आईं काजोल
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस काजोल, एक्ट्रेस-डायरेक्टर रेवती और एक्टर विशाल जेठवा गेस्ट के तौर पर आए थे. 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली सलाम वेंकी के प्रमोशंस (Promotions) के लिए काजोल काफी बिजी चल रही हैं. इतने स्ट्रेस के बीच कपिल के शो में आना हर कलाकार के लिए काफी रिलैक्सिंग साबित होता है.
कुछ कुछ होता है के सीन को किया गया रीक्रिएट
इस शो के हास्य कलाकारों (Comedians) ने काजोल को खूब हंसाया. इस वीडियो में इन कलाकारों का एक्ट देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए होंगे. इस एक्ट में 1998 की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के कुछ सीन्स को रीक्रिएट किया गया. 'द कपिल शर्मा शो' के नए प्रोमो में, काजोल को पूरी तरह से अपनी हंसी पर से कंट्रोल खोते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि कॉमेडियन जयविजय सचान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के किरदार राहुल को निभा रहे थे.
काफी मजेदार और एंटरटेनिंग रहा एपिसोड
'द कपिल शर्मा शो' का ये एपिसोड भी काफी मजेदार और एंटरटेनिंग रहा. आपको बता दें कि इस मूवी में काजोल (Kajol) और विशाल जेठवा के अलावा राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा की धमाकेदार एक्टिंग देखने को मिलेगी. परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) भी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दे रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं