Kaun Banega Crorepati 15: 'कौन बनेगा करोड़पति 15' का लेटेस्ट दिवाली वीक स्पेशल एपिसोड कंटेस्टेंट प्रीति भाटी के साथ शुरू हुआ. प्रीति भाटी केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) में हेड कांस्टेबल हैं. प्रीति 3,20,000 रुपये जीत पाईं. इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का नया राउंड खेला, जिसमें पुणे की वैशाली कृष्णा काशिद जीत कर हॉट सीट पर बैठीं. वैशाली से गेम के दौरान ही अमिताभ बच्चन ने एक खास डिश को लेकर अपनी नापसंदी जाहिर की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैशाली कृष्णा ने काशिद ने इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन किया है और फिलहाल यूपीएसी की तैयारी कर रही हैं. वैशाली ने खुलासा किया कि उन्हें यूपीएससी की तैयारी के लिए अपने पिता से प्रेरणा मिली, क्योंकि वह सेना में थे और उन्होंने देश के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा की. बिग बी ने वैशाली के मुस्कुराते चेहरे की तारीफ की.


अमिताभ ने बताया क्यों पसंद नहीं मोमोज
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबितक, होस्ट अमिताभ बच्चन ने वैशाली के सामने 1000 रुपये के लिए पहला प्रश्न रखा. इनमें से कौन सा चित्र मोमो को दर्शाता है? वैशाली ऑप्शन डी के साथ गईं. इस पर बिग बी ने कहा कि उन्हें मोमोज पसंद नहीं हैं. वह वैशाली से पूछते हैं कि क्या उन्हें यह पसंद हैं, और वैशाली खुशी से सहमत हो जाती है. फिर अमिताभ बच्चन कहते हैं, ''बड़ा पिलपिला सा होता है और बड़ा अजीब सा लगता है. पता नहीं क्या चला गया मुंह के अंदर. अरे जाए तो लड्डू, जलेबी, पर जाए क्या मोमोज और एक तो नाम ही इसका भयंकर है.''



वैशाली को करीब से नोटिस कर रहे थे बिग बी 
वैशाली से बातचीत के दौरान बिग बी ने बताया कि वह उन्हें कितने करीब से नोटिस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें सही उत्तर पता चलता है, तो उनकी दाहिनी ओर की भौंह ऊपर उठ जाती हैं. इस पर वैशाली जोर से हंसती है. अमिताभ बच्चन कहते हैं, "देखिए मैं आपको कितने ध्यान से नोटिस कर रहा हूं.''