Indias Best Dancer Season 4: उर्फी जावेद (Urfi Javed) 'फॉलो कर लो यार' वेब सीरीज का इन दिनों जमकर प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सोनी टीवी के रियलिटी डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' में पहुंचीं. इस शो में पहुंचकर उर्फी ने टेरेंस लुईस के साथ ऐसा डांस किया कि हर कोई उन्हें देखता रह गया. उर्फी ने स्टेज पर खूब लटके झटके मारे और सनसेशनल डांस मूव्स दिखाए. इस शो का ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में छा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उर्फी ने लगाया तड़का
'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' (Indias Best Dancer 4) को करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज कर रहे हैं. इस शो में अपनी वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' का प्रमोशन करने उर्फी जैसे ही पिंक ड्रेस में पहुंचीं तो उनके हुस्न के चर्चे होने लगे. इस शो में उर्फी जैसे ही आईं तो टेरेंस उर्फी की तारीफ करने लगे. लेकिन टेरेंस को देखते ही उर्फी ने कहा कि 'ग्लैमर तो आज आप लेकर आए हैं.' उर्फी की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. 


थोड़ी-सी अकड़ू, थोड़ी-सी नकचढ़ी... लेकिन जैसी भी है दिल की साफ है उर्फी जावेद, 'कर ही लो यार फॉलो



 


टेरेंस के साथ किया सनसेशनल डांस
इसके बाद 'मर्डर 2' फिल्म का 'तेरी बाहों में' गाना बजता है. उर्फी टेरेंस का कोट उतारती हैं और दोनों स्टेज पर डांस करके ऐसी आग लगाते हैं कि उर्फी बाद में टेरेंस को कहती हैं कि 'ये क्या जादू कर दिया है आपने मेरे ऊपर. इन्हें अब मैं जबरदस्ती डेट पर ले जाऊंगी.' इसके बाद गीता मां उर्फी से कहती हैं कि 'तुम्हारा नेक्स्ट डेस्टिनेशन अब मेट गाला.' ये सुनते ही उर्फी खुश हो जाती हैं और कहती हैं फिंगर्स क्रॉस.


वायरल हो रहा प्रोमो
इस प्रोमो वीडियो को सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा- 'डांस और इनोवेशन लेगा सेंटर स्टेज, जब आएगी उर्फी इंडियाज बेस्ट डांसर पर लेके चैलेंज. देखिए इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4, उर्फी का चौका...सोनी टीवी पर हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे.'