Nora Fatehi Dance Video: नोरा फतेही (Nora Fatehi) जब भी डांस फ्लोर पर आती हैं तो आग लगा देती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. नोरा रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' के सेट पर डांस का तड़का लगाने स्टेज पर जैसे ही आई तो चारों ओर मस्ती का माहौल बन गया. नोरा को स्टेज पर जबरदस्त डांस करता देख कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी खुद को रोक नहीं पाए. इसके बाद वो स्टेज पर आए और नोरा के बेहद करीब आकर डांस करने लगे. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि टेरेंस ने नोरा फतेही को अचानक गोद में उठा लिया. नोरा और टेरेंस के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


पिंक साड़ी संग पहना रिवीलिंग ब्लाउज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'डांस दीवाने जूनियर्स' (Dance Deewane Juniors) के इस वीडियो में नोरा फतेही फर वाले डीपनेक ब्लाउज के ऊपर साड़ी लपेटकर पहुंचीं. इस साड़ी में नोरा इतनी ज्यादा सुंदर लग रही थीं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. 


 



 


अचानक उठा लिया गोद में


वीडियो में आप देखेंगे कि टेरेंस भी कुछ देर बाद वर्तिका और नोरा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद नोरा डांस करते-करते जहां पर जज बैठे हैं वहां पर आ जाती हैं और नीतू कपूर के साथ थोड़ा डांस करती हैं. अचानक कोरियोग्राफर मर्सी नोरा को गोद में उठाकर डांस करते हैं. तभी टेरेंस नोरा को अपनी गोद में लेते हैं और डांस करने लगते हैं जिसे देखकर नोरा जोर से हंसने लगती हैं.


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर