पाखी और विराट को शादी के बाद सुननी पड़ी थी गालियां, कुछ ने तो कह दिया था गंदी औरत
पाखी और विराट की शादी कई लोगों को हजम नहीं हुई. जिस वजह से इन दोनों सितारों को जमकर ट्रोल तक किया गया. यहां तक कि कुछ लोगों ने पाखी को गंदी औरत तक कह दिया.
नई दिल्ली: 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के पाखी ( Pakhi) और विराट (Virat) असल जिंदगी में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लेकिन हाल ही में इन दोनों सितारों ने खुलासा किया है कि शादी में उन्हें कई लोगों से बहुत प्यार मिला है लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने पाखी को जमकर ट्रोल किया. यहां तक कि कुछ लोगों ने पाखी को गंदी औरत तक कह दिया.
प्रोमो वीडियो से हुआ खुलासा
इस सीरियल में पाखी का रोल एश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने निभाया है जबकि विराट का रोल नील भट्ट ने निभाया. इन दोनों का स्मार्ट जोड़ी में नॉमिनेशन हुआ है जिसके प्रोमो में इन दोनों सितारों ने कहा कि ट्रोलिंग की वजह से इन दोनों को बहुत सारी गालियां सुननी पड़ीं. यहां तक कि कई लोगों ने कोरोना से मर जाने की बात भी कही.
हुए ट्रोलिंग के शिकार
इस प्रोमो में विराट (Neil Bhatt) ने कहा कि 'लोगों की तरफ से हम दोनों को बहुत प्यार मिला है लेकिन कुछ ऑडियंस ऐसी हैं जो ट्रोलिंग की तरफ काफी रहते हैं. वहां से थोड़ा परेशानी मिलती रही है.'
लोगो ने कहा- 'गंदी औरत है ये'
विराट के ये कहते ही मनीष पॉल ने कहा किस तरह की ट्रोलिंग. जवाब में पाखी (Aishwarya Sharma) ने कहा- 'ये कौन है, इससे शादी क्यों कर रहे हो? बहुत गंदी लड़की है, बहुत गंदी औरत है. यहां तक कि बहुत सारी गालियां भी सुनने को मिली. ये भी कहा तुमको तो मर जाना चाहिए कोरोना से.'
नील भट्ट ने शेयर किया प्रोमो
इस स्मार्ट जोड़ी के प्रोमो को खुद नील भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. नील ने कैप्शन में लिखा- 'इनकी जोड़ी को शादी में मिल रही है ढेर सारी बधाइयां, खुशियां और ट्रोलिंग. ये है हमारी स्मार्ट जोड़ी नील और ऐश्वर्या. मिलिए इनसे स्मार्ट जोड़ी में इस शनिवार रात 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर.'
यह भी पढ़ें- 'उतरन' की इच्छा ने फैंस को खुलेआम किया Kiss, तस्वीरें देख कहेंगे- क्यूटनेस ओवरलोड
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें