'उतरन' की इच्छा ने फैंस को खुलेआम किया Kiss, तस्वीरें देख कहेंगे- क्यूटनेस ओवरलोड
Advertisement
trendingNow11106139

'उतरन' की इच्छा ने फैंस को खुलेआम किया Kiss, तस्वीरें देख कहेंगे- क्यूटनेस ओवरलोड

'उतरन' की इच्छा का न्यू लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. यहां तक कि एक्ट्रेस ने खुलेआम अपने फैंस को किस भी कर डाला. 

टीना दत्ता

नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'उतरन' (Uttaran) में इच्छा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में टीना ने अपनी इतनी क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे क्यूटनेस ओवरलोड. 

  1. एक्ट्रेस ने किया फैंस को किस
  2. तस्वीरों में लगीं बेहद क्यूट
  3. फैंस लुटा रहे जमकर प्यार 

अलग-अलग पोज देती आईं नजर

इन तस्वीरों में टीना (Tina Datta) प्रिटेंड वनपीस पहने हुई हैं. जिसमें अलग-अलग हरकतें करती हुई पोज दे रही हैं. कुछ तस्वीरों में तो टीना इतनी ज्यादा क्यूट लग रही हैं कि फैंस का दिल ही उन पर आ गया.

फैंस को किया किस

इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी है जिसमें टीना (Tina Datta) किस करती हुई नजर आ रही हैं. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये किस टीना की तरफ से उनके फैंस के लिए है. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@tinadatta)

 

 

किस कर बोलीं- 'इट्स रिफ्रेशिंग

इन तस्वीरों को टीना दत्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'कभी-कभी क्रेजी भी होना चाहिए. ये काफी रिफ्रेशिंग होता है.' 

फैंस लुटा रहे जमकर प्यार

टीना दत्ता (Tina Datta) की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कोई इन तस्वीरों पर कमेंट करके दिल वाला इमोजी बना रहा है तो कोई स्माइली शेयर कर रहा है. 

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

टीना दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी ऐसी तस्वीर शेयर कर देती हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आती है. यहां तक कि फैंस इन तस्वीरों पर भर-भरके कमेंट भी करते हैं.

एक्ट्रेस के दीवाने हैं फैंस

टीना दत्ता के हर पोस्ट का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. यहां तक कि कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ भी करते हैं. फिलहाल एक्ट्रेस के इस लेटेस्ट पोस्ट ने लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें, टीना को पहचान टेलीविजन इंडस्ट्री में 'उतरन' सीरियल में निभाए गए इच्छा के किरदार से मिली थी.  

 

यह भी पढ़ें- सरेआम चेन खोलने के आरोप में गिरफ्तार हुईं ये एक्ट्रेस, फिर भी करने लगीं ऐसी हरकतें

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news